कोरोना कर्फ्यू में पिकनिक मनाने पर्यटन स्थलाें पर पहुंच गए लोग, पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक

Edited By Vijay, Updated: 06 Jun, 2021 07:47 PM

people reached tourist places for picnic in corona curfew police cut invoice

एक ओर जहां कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश में शनिवार और रविवार को संपूर्ण लॉकडाऊन लगाया है। इसके बावजूद कुछ लोगों की लापरवाही देखी जा रही है। कुछ लोग कोरोना कर्फ्यू के नियमों को दरकिनार कर घर बैठने की बजाय पिकनिक मनाने...

डल्हौजी (शमशेर महाजन): एक ओर जहां कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश में शनिवार और रविवार को संपूर्ण लॉकडाऊन लगाया है। इसके बावजूद कुछ लोगों की लापरवाही देखी जा रही है। कुछ लोग कोरोना कर्फ्यू के नियमों को दरकिनार कर घर बैठने की बजाय पिकनिक मनाने निकल रहे हैं। ऐसे लापरवाह लोगों पर डल्हौजी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनके चालान किए हैं, साथ ही उन्हें सख्त हिदायत दी है कि अगर दोबारा इस तरह नियमों की अवहेलना करते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
PunjabKesari, Public and Police Image

जानकारी के मुताबिक रविवार को पुलिस की अलग-अलग टीमों ने विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस टीमों ने पिकनिक मनाने पहुंचे ऐसे लोगों के चालान कर 17,000 रुपए जुर्माने के रूप में वसूले। ये सभी अनावश्यक तौर पर मौज-मस्ती करने के लिए लक्कड़मंडी, आहला और डैनकुंड वैली पहुंचे थे। इसके साथ ही इन लोगों को कड़ी हिदायत दी गई कि वे दोबारा अनावश्यक रूप से अपने घरों से बाहर न निकलें अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद अनावश्यक रूप से घूमने वालों में हड़कंप मच गया है।
PunjabKesari, Public and Police Image

रविवार को हेड कांस्टेबल हेम राज की अगुवाई में एचएचसी संजीव कुमार आरक्षी मोहित रैना ने 18 चालान कर 6500 और हेड कांस्टेबल सोम नाथ और आरक्षी बंटी ने 18 लोगों के चालान कर 10,500 रूपए का जुर्माना वसूला। उधर, डीएसपी डल्हौजी विशाल वर्मा ने बताया कि हालांकि कोरोना कर्फ्यू के दौरान पुलिस लगातार लोगों को घरों में ही रहने के लिए जागरूक कर रही है लेकिन कई लोग कोविड नियमों को दरकिनार कर पर्यटन स्थलों में मौज-मस्ती करने के लिए निकल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू में अनावश्यक तौर पर घूमने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!