पीएम की अपील में सोशल डिस्टेंसिंग को भूले लोग

Edited By prashant sharma, Updated: 06 Apr, 2020 10:41 AM

people forgot social distancing in pm s appeal

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जहां देशभर में लोगों ने अपने घरों की बालकनी में निकलकर रात ठीक 9 बजे दीए और मोमबत्तियां जलाकर एकता का संदेश दिया।

बद्दी (आदित्य छाबड़ा) : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जहां देशभर में लोगों ने अपने घरों की बालकनी में निकलकर रात ठीक 9 बजे दीए और मोमबत्तियां जलाकर एकता का संदेश दिया। इसी बीच बीबीएन प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई जहां लोगों को घरों में सोशल डिस्टेंस और सड़कों पर ना निकलने की हिदायत दी गई थी। वहीं पर औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के चक्का रोड पर स्थित झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले मजदूर सड़कों पर अपने बच्चों के साथ निकल कर नाचते और सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते दिखाई दिए। 

बता दें की जहां प्रधानमंत्री ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सिर्फ एक दिया जला कर एकता का उदाहरण पेश करने की बात कही थी। मगर यहां पर लोगों ने घरों के ऊपर पटाखे और सड़कों पर उतर कर सोशल डिस्टेंसिंग का जुलूस निकाल दिया। हाल ही में बीबीएन में कोरोना वायरस के 8 मामले सामने आए हैं जिसमें से एक महिला की पीजीआई में मृत्यु तक हो गई है। वहां पर बीबीएन प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है कि ना तो सड़कों पर कोई अधिकारी ना ही पुलिसकर्मी लोगों को घरों के अंदर रखने से रोक पा रहे हैं और ना ही अधिकारी धारा 144 का पालना करवा पा रहे हैं। अगर यही हालात रहे तो वह दिन दूर नहीं जब बीबीएन में कोरोना वायरस के सैकड़ों मामले सामने आ सकते हैं। देखा जाए तो ना तो प्रशासन इन झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले कामगारों को जागरूक कर पा रही है और ना ही यह मजदूर सरकार के दिए आदेशों का पालन कर रहे हैं, जिसके चलते औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में कोरोना वायरस को लेकर खतरा बना हुआ है।
 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!