इंदौरा में बरसे पवन काजल, कहा-कांग्रेस संस्कारी, भाजपा नेता जुमलेबाज

Edited By Vijay, Updated: 11 Apr, 2019 03:47 PM

pawan kajal said congress civilized bjp leader junkerer

संस्कारों और जुमलों में से क्या चुनना है, यह जनता ने तय करना है। कांग्रेस जहां संस्कार की बात करती है, वहीं भाजपा नेता जुमलेबाजी ही करते हैं। यह बयान कांग्रेस के कांगड़ा-चम्बा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी पवन काजल ने इंदौरा के मदोली में जनसभा को...

इंदौरा (अजीज): संस्कारों और जुमलों में से क्या चुनना है, यह जनता ने तय करना है। कांग्रेस जहां संस्कार की बात करती है, वहीं भाजपा नेता जुमलेबाजी ही करते हैं। यह बयान कांग्रेस के कांगड़ा-चम्बा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी पवन काजल ने इंदौरा के मदोली में जनसभा को संबोधित करते हुए दिया। उन्होंने शांता कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि शांता ने भी अपनी घोषणाओं को भी जुमला ही बनाकर रख दिया और उन घोषणाओं पर कोई काम नहीं किया।
PunjabKesari, Public Meeting Image

छात्रों को वर्दी और लैपटॉप क्यों नहीं दिए

उन्होंने कहा कि मोदी की धुन पर नाचने वाले भाजपा नेता बताएं कि कांग्रेस द्वारा शुरू की गई छात्र वर्दी योजना की वर्दी व मेधावियों को लैपटॉप डेढ़ साल के कार्यकाल में क्यों नहीं दे पाए। उन्होंने कहा कि भाजपा क्षेत्रवाद व जातिवाद पर बात करती है जबकि कांग्रेस विकास की बात करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा कुछ भी हथकंडे अपना सकती है। उन्होंने क्षेत्र की सड़कों की बदहाली पर भी व्यंग्य कसते हुए कहा कि भाजपा ने जहां एक बड़े नेता को टिकट दिया तो वहीं कांग्रेस ने एक ट्रैक्टर चलाने वाले को टिकट दिया है। उन्होंने जनता से तुलना कर वोट करने की अपील करते हुए कहा कि आम जनता का एम.पी. बनेंगे। अपने एकदिवसीय इंदौरा दौरे के दौरान उन्होंने मंड मियाणी, उलैहडिय़ां, बकराड़वां, गगवाल व मलकाणा में भी जनसभाएं कीं।
PunjabKesari, Public Meeting Image

ये रहे मौके पर मौजूद

इस दौरान कांग्रेस प्रदेश महासचिव मनमोहन कटोच, पी.सी.सी. सदस्य संदन शर्मा, जिलाध्यक्ष कर्ण सिंह पठानिया, मंडलाध्यक्ष ओम प्रकाश कटोच, उपाध्यक्ष ठाकुर जर्म सिंह, एस.सी.सेल जिलाध्यक्ष कमल किशोर, बीडीसी वाइस चेयरमैन दर्शन सिंह, युकां मंडलाध्यक्ष अभिषेक ठाकुर, जिला परिषद रमेश चंद, प्रधान ज्योति देवी, पूर्व प्रधान भोपाल कटोच, जैलदार सुधीर पठानिया विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!