कुल्लू में हुआ 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन, Mini marathon में प्रतिभागियों ने दिखाया उत्साह

Edited By Simpy Khanna, Updated: 17 Jan, 2020 02:28 PM

participants of the mini marathon show

कुल्लू जिला में क्षेत्रीय परिवहन विभाग के द्वारा 31 वे सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन मिनी मैराथन के साथ हुआ जिसमें ऐतिहासिक रथ मैदान से टिकरा बावड़ी तक 3 किलोमीटर मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। इस मिनी मैराथन में विभिन्न आयु वर्ग के 150 से अधिक...

कुल्लू (दिलीप) : कुल्लू जिला में क्षेत्रीय परिवहन विभाग के द्वारा 31 वे सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन मिनी मैराथन के साथ हुआ जिसमें ऐतिहासिक रथ मैदान से टिकरा बावड़ी तक 3 किलोमीटर मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। इस मिनी मैराथन में विभिन्न आयु वर्ग के 150 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया और 3 किलोमीटर मिनी मैराथन में दौड़ लगाकर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। इस मैराथन के बाद विभिन्न आयु वर्ग के 1 से 10 उत्कृष्ट प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
PunjabKesari

 वहीं वॉयज कैटेगरी में पवन सिंह प्रथम, रोहित द्वितीय ,मनमोहन तृतीय ,मनोज चौथे ,चेतन पांचवे, नवीन कुमार छठे, प्रमोद सातवें,  योगराज आठवें,रोहित नावे व रंजीत 10 वें स्थान पर रहे ।वही महिला वर्ग में नीलम प्रथम, रीता ठाकुर द्वितीय, बनिता ठाकुर तृतीय ,बंदना चौथे ,सुषमा पांचवे ,रुचि छठे, अंजलि सातवें ,शीतलआठवें ,अंजना  नॉवे  में खुशबू दसवें स्थान पर रही। वहीं सीनियर सिटीजन कैटेगरी में हेम सिंह प्रथम माधव कैलाश शर्मा द्वितीय, दिलेर आम तृतीय नारायण सिंह चौथे हीरालाल पांचवे ज्ञानचंद छठे स्थान पर रहे स्थान पर रहे।
PunjabKesari

जिला क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी  अमित गुलेरिया  ने बतया कि भारत सरकार और हिमाचल सरकार का भी यह मैडेट है कि सड़क सुरक्षा को लेकर हमें जागरूकता करना बहुत जरूरी है।जैसे यदि हम कुल्लू की ही बात करें तो हर रोज सड़क हादसों में अनतोल जाने जा रहे है। उन्होंने कहा कि पिछले कल यह खबर पढ़ने को मिली कि मोहल में ही एक तेज रफ्तार गाड़ी जो है उसे टक्कर लगी उसको और वाहन चालक जो थे किन्नौर जिले से संबंध रखते थे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई वैसे भी जो एक्सीडेंट किया गया है। बात करें लगभग एक हजार के करीब व्यक्ति हर साल मरते हैं रोड एक्सीडेंट में और उससे भी अधिक सोना सजन किया गया है उसमें यह पाया गया है कि यह जो सड़क हादसे है यह 9595 जो हादसे है यह मानवीय भूलों के कारण होते हैं।
PunjabKesari 

उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन मिनी मैराथन के साथ हुआ जिसमें करीब डेढ़ सौ से अधिक विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने उत्साह दिखाया जिसमें 3 किलोमीटर तक मिनी मैराथन का आयोजन किया गया जिसमें 1 से लेकर 10 उत्कृष्ट दौड़ लगाने बाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय परिवहन विभाग के द्वारा विभिन्न आयु वर्ग में एक से लेकर दस उत्कृष्ट प्रतिभागियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। 
PunjabKesari

उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर युवाओं को जागरूक करने की जरूरत है क्योंकि युवाओं में बदलाव जरूरी है जिससे अधिकतर सड़क हादसों में अनमोल जाने गवाने वाले ज्यादा युवा ही है उन्होंने कहा कि युवाओं के दिमाग में सड़क सुरक्षा को लेकर अगर कोई जागरूकता फैलाई जाए तो वह बहुत जल्दी चीजों को सीखते हैं क्योंकि बड़े लोग पक्के खड़े होते हैं उनमें ज्यादा बदलाव नहीं आता इसलिए इस सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह में मिनी मैराथन में सैकड़ों युवाओं के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!