बिलासपुर की इस पंचायत में बढ़ा डायरिया का प्रकोप, मरीजों की संख्या हुई 30

Edited By Vijay, Updated: 18 Mar, 2020 09:21 PM

outbreak of diarrhea number of patients 30

बिलासपुर शहर के साथ लगती ग्राम पंचायत नौणी में इन दिनों डायरिया का प्रकोप जोरों पर है। गत 2 दिनों में ही डायरिया ने 22 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया व बुधवार को 8 नए डायरिया के मरीज विभाग के पास रिपोर्ट हुए, जिससे अब तक मरीजों की संख्या 30 हो चुकी...

बिलासपुर (ब्यूरो): बिलासपुर शहर के साथ लगती ग्राम पंचायत नौणी में इन दिनों डायरिया का प्रकोप जोरों पर है। गत 2 दिनों में ही डायरिया ने 22 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया व बुधवार को 8 नए डायरिया के मरीज विभाग के पास रिपोर्ट हुए, जिससे अब तक मरीजों की संख्या 30 हो चुकी है। डायरिया के बढ़ते मरीजों को देख स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ चुका है तथा स्वास्थ्य खंड मार्कंड व क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर की 2 टीमों ने बुधवार को नौणी पंचायत का दौरा किया। इन टीमों में शामिल चिकित्सकों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व आशा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों को डायरिया से बचाव के तरीके समझाए तथा ओआरएस सहित डायरिया की दवाइयां नि:शुल्क बांटीं।

120 घरों में बाटीं नि:शुल्क दवाइयां

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. परविंदर ने बताया कि बुधवार को नौणी पंचायत के 120 घरों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुंचीं तथा इन सभी परिवारों को ओआरएस व दवाइयां नि:शुल्क दी गई हैं। उन्होंने बताया कि विभाग ने नौणी पंचायत के विभिन्न घरों व पेयजल स्रोत के पानी के सैंपल ले लिए हैं जिन्हें परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेज दिया गया है व रिपोर्ट अपेक्षित है। उन्होंने लोगों से अपील की कि उबले हुए पानी को ही पीने के लिए प्रयोग करें, बासी खाना न खाएं, गले हुए या अधिक पके हुए फलों को न खाएं तथा कुछ भी खाने से पहले हाथों को अवश्य धो लें।

मंडी माणवा स्वास्थ्य केंद्र में तैनात हो चिकित्सक

नौणी पंचायत की प्रधान निर्मला राजपूत ने बताया कि मंडी माणवा स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक का पद रिक्त चल रहा है। कई वर्षों से यह स्वास्थ्य केंद्र केवल एक फार्मासिस्ट के सहारे ही कार्य कर रहा है। उन्होंने मांग की कि इस स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग तुरंत चिकित्सक की नियुक्ति करे ताकि क्षेत्र के लोगों को उचित स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।

ये लोग आए हैं डायरिया की चपेट में

डायरिया रोग से पीड़ित मंडी माणवा स्वास्थ्य केंद्र में पंजीकृत हुए मरीजों में गोवैहण निवासी आशा (5), नौणी निवासी सत्या देवी (31), सोनू (35), शीना (3), मीरा (36), सत्या, अमन (4) व अमन (11), मंडी भराड़ी निवासी पलक (15), कृष्णी देवी (60), लक्ष्मी (55), मन्नत (1), पडग़ल निवासी अंकिता (10), चिंता देवी (40), कला देवी (72) व मीना (46), कोठीपुरा निवासी सरोज (45), माया (52), साई फरडय़ा निवासी महंत राम (46), मानसी (5) व मोहित (24), मंडी माणवा निवासी भारती (30), गिनो देवी (81), स्वस्तिक (2) व सलमा (35), बंटी (24), विराट (5) व परी (9), राजपुरा पंचायत के रट्ट गांव निवासी संतोखा राम (48) व अमन शर्मा (10) शामिल हैं।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!