11 अगस्त को सजेगा जयराम सरकार का जनमंच, सभी जिलों में होगा कार्यक्रम का आयोजन

Edited By Ekta, Updated: 23 Jul, 2019 09:50 AM

on august 11 sjega jnmnc of jairam government

आम आदमी की समस्याओं को सुनने के लिए जयराम सरकार का जनमंच कार्यक्रम 11 अगस्त को सजेगा। इस बार सभी 12 जिलों में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सरकार का यह 16वां जनमंच कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष, विधानसभा उपाध्यक्ष और मंत्रिमंडल...

शिमला (राक्टा): आम आदमी की समस्याओं को सुनने के लिए जयराम सरकार का जनमंच कार्यक्रम 11 अगस्त को सजेगा। इस बार सभी 12 जिलों में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सरकार का यह 16वां जनमंच कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष, विधानसभा उपाध्यक्ष और मंत्रिमंडल के सदस्य आम जनता की समस्याएं सुनेंगे और मौके पर उनका निपटारा करने का प्रयास करेंगे।  

विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल सोलन जिला के दून, आई.पी.एच. मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर सिरमौर जिला के पच्छाद, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज मंडी जिला के करसोग, शहरी विकास एवं आवास मंत्री सरवीण चौधरी चम्बा जिला के भटियात, कृषि मंत्री डा. रामलाल मारकंडा जिला लाहौल-स्पीति के लाहौल-स्पीति, स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार जिला ऊना के हरोली, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर जिला किन्नौर के किन्नौर, उद्योग मंत्री विक्रम सिंह जिला कांगड़ा के फतेहपुर, वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर कुल्लू जिला के मनाली, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल जिला हमीरपुर के बड़सर, विधानसभा उपाध्यक्ष जिला शिमला के कसुम्पटी और मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा बिलासपुर जिला के घुमारवीं में लोगों की समस्याएं सुनेंगे।

तबादले से संबंधित शिकायतें भी मिल रही

सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि लोग जनमंच कार्यक्रम में तबादलों से संबंधित शिकायतें लेकर न आएं। इसके साथ-साथ अदालत में विचाराधीन मामलों से भी परहेज करें। जनमंच में कई बार लोग अथवा उनके प्रतिनिधि कुछ मांगें सार्वजनिक हित की करते हैं, जिनमें औपचारिकताओं को पूरा करने की आवश्यकता होती है। ऐसे में उनमें विलंब होना स्वाभाविक है।

जनमंच में ये सेवाएं भी

जनमंच के दौरान आय, जाति प्रमाण-पत्र, प्रमाण-पत्रों का सत्यापन, परिवार रजिस्टर की नकल, विधवा, वृद्ध, शारीरिक अक्षमता पैंशन, शारीरिक अक्षमता प्रमाण पत्र, घरेलू गैस कनैक्शन, स्वास्थ्य परीक्षण, मोटर लाइसैंस, इंतकाल, आधार कार्ड, बागवानी कार्ड व राशन कार्ड से संबंधित सेवाएं भी प्रदान की जा रही हैं।   

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!