अब दोपहिया वाहन चालक के साथ बैठी सवारी भी पहनेगी हैल्मेट, नहीं तो चलेगा पुलिस का डंडा

Edited By Vijay, Updated: 29 Nov, 2019 05:15 PM

now wear helmet to rider also with two wheeler driver

हिमाचल प्रदेश के अन्य जिलों की तर्ज पर अब जिला बिलासपुर में भी दोपहिया वाहनों पर बिना हैल्मेट के यात्रा करने वाले लोगों की अब खैर नहीं है। दोपहिया वाहन चालकों के अलावा सवारी को भी हैल्मेट पहनना जरूरी होगा नहीं तो पुलिस चालान के तौर पर भारी आर्थिक...

बिलासपुर (मुकेश): हिमाचल प्रदेश के अन्य जिलों की तर्ज पर अब जिला  बिलासपुर में भी दोपहिया वाहनों पर बिना हैल्मेट के यात्रा करने वाले लोगों की अब खैर नहीं है। दोपहिया वाहन चालकों के अलावा सवारी को भी हैल्मेट पहनना जरूरी होगा नहीं तो पुलिस चालान के तौर पर भारी आर्थिक जुर्माना करेगी। यह जानकारी एसपी बिलासपुर साक्षी वर्मा ने दी है।
PunjabKesari, SP Bilaspur Image

उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए जिला पुलिस द्वारा लोगों को 28 नवम्बर से एक विशेष अभियान के तहत जागरूक किया जा रहा है। यह अभियान 6 दिसम्बर तक जारी रहेगा। इसके उपरान्त जिला पुलिस यातायात अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करेगी, जिसके लिए लापरवाह दोपहिया चालक व साथ में बिना हैल्मेट यात्रा कर रहे लोग उत्तरदाई होंगे।

उन्होंने जिला पुलिस से जन साधारण को सहयोग प्रदान करने की भी अपील  है। उन्होंने जनता से भी यह आग्रह किया है कि हैल्मेट खरीदते समय उच्च गुणवत्ता का ध्यान रखें। उन्होंने हैल्मेट विक्रेताओं को भी आगाह किया है कि नकली एवं घटिया किस्म के हैल्मेट बेचने से परहेज करें अन्यथा उन पर नियमनुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!