ज्वालामुखी मंदिर के गर्भगृह में AC लगाने पर सहमति नहीं

Edited By kirti, Updated: 25 Jun, 2018 12:35 PM

not allowed to install an ac in the sanctum sanctorum of the volcano temple

शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर के गर्भ गृह में दानी सज्जन द्वारा लगावाए गए एयर कंडीश्नर को लेकर मंदिर न्यास,पुजारी वर्ग व अधिकारियों में सहमति न बन पाने से यह मामला ठंडे बस्ते में पढ़ गया प्रतीत हो रहा है। इस मामले में मंदिर अधिकारी तहसीलदार वेद...

ज्वालामुखी(जिनेश) : शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर के गर्भ गृह में दानी सज्जन द्वारा लगावाए गए एयर कंडीश्नर को लेकर मंदिर न्यास,पुजारी वर्ग व अधिकारियों में सहमति न बन पाने से यह मामला ठंडे बस्ते में पढ़ गया प्रतीत हो रहा है। इस मामले में मंदिर अधिकारी तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री ने न्यास सदस्यों के कमेंट इस मामले में मांगे हैं। वहीं मंदिर के पुजारी वर्ग के कई लोग इससे सहमत नहीं है कि मुख्य मंदिर के गर्भ गृह में ए.सी. लगे क्योंकि यहां पर जलने वाली सात ज्योतियां बहुत ही निर्मल व शांत है कहीं गर्भ गृह में ए.सी. लग जाने से उन पर कोई प्रभाव न पड़ जाए।
 
गौरतलब है कि मुख्य मंदिर में जलने वाली ज्योतियां भारी वर्षा व तूफान आदि में कभी कभी कुछ समय के लिए शांत भी हो जाती है और उनके स्वर पुजारी वर्ग को लोहे की सलाखों से कई बार खोलने पड़ते हैं, क्योंकि कई बार भू कंपन से भारी बारिश या जोरदार धमाकों से मंदिर में ज्योतियों के स्वर बदल जाते हैं, इसलिए पुजारी वर्ग के कई लोगों ने मुख्य मंदिर में ए.सी. लगाए जाने पर अपनी असहमति जताई है। वहीं एस.डी.एम. राकेश शर्मा ने कहा कि क्योंकि कुछ लोगों ने आपत्ति दर्ज की है इसलिए इस मामले में सबकी राय लेकर ही अगला कदम उठाने में समझदारी होगी। कुछ लोगों ने इस ए.सी. को मौजूदा स्थान से बदलकर दूसरे निकारी गेट की तरफ लगाने का भी सुझाव दिया है ताकि ज्योतियों पर प्रभाव न पड़े।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!