नोबेल शांति पुरस्कार विजेता ने की महामहिम दलाईलामा से मुलाकात

Edited By Vijay, Updated: 27 May, 2019 11:22 PM

nobel peace prize winner meets dalailama

‘बचपन बचाओ’ आंदोलन के जन्मदाता और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने सोमवार को मैक्लोडगंज में परम पावन दलाईलामा से मुलाकात करके विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस मुलाकात के बाद मीडिया कर्मियों के अनौपचारिक सवालों के जवाब देते हुए सत्यार्थी...

धर्मशाला (नरेश): ‘बचपन बचाओ’ आंदोलन के जन्मदाता और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने सोमवार को मैक्लोडगंज में परम पावन दलाईलामा से मुलाकात करके विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस मुलाकात के बाद मीडिया कर्मियों के अनौपचारिक सवालों के जवाब देते हुए सत्यार्थी ने बताया कि धर्म गुरु दलाईलामा के साथ जीवन का सबसे बेहतरीन वक्त गुजरा है। उन्होंने कहा कि धर्म गुरु दलाईलामा से मिलने का अनुभव हमेशा शानदार होता है और उनसे बच्चों के मुद्दों समेत विश्व राजनीति, अर्थव्यवस्था और पर्यावरण जैसे तमाम विषयों पर चर्चा की गई है।
PunjabKesari, Kailash Satyarthi Image

सड़क पर काम करने वाली औरत के बच्चे को प्यार से दुलारा

उन्होंने कहा कि महामहिम दलाईलामा से इस तरह की चर्चा आगे भी जारी रहेगी। इस मुलाकात के बाद कैलाश सत्यार्थी धर्म गुरु दलाईलामा से मिलकर जब वापस आ रहे थे तभी उन्होंने सड़क पर काम करने वाली औरत के एक छोटे से बच्चे के पास गए और प्यार से बच्चे को दुलारने लगे। उल्लेखनीय है कि कैलाश सत्यार्थी ने हजारों बच्चों के भविष्य को बर्बाद होने से बचाया हुआ है। उनके इसी कार्य को लेकर उन्हें नोबल शांति पुरस्कार मिल चुका है।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!