डेढ़ माह पहले गायब हुए बेटे का नहीं मिला सुराग, परिजनों ने उठाई CBI जांच की मांग

Edited By Vijay, Updated: 05 Jan, 2020 06:31 PM

no clue of son missing one and a half months ago

डेढ़ माह पहले ठियोग के देहा से लापता हुए शुभम के माता-पिता अपने बेटे के घर आने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अब इनकी आंखें अपने जिगर के टुकड़े का इंतजार करते-करते थक गई हैं। शुभम डेढ़ माह पहले अपने दोस्त पुनीत के साथ घर से बाहर गया था लेकिन वापस नहीं...

शिमला (योगराज): डेढ़ माह पहले ठियोग के देहा से लापता हुए शुभम के माता-पिता अपने बेटे के घर आने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अब इनकी आंखें अपने जिगर के टुकड़े का इंतजार करते-करते थक गई हैं। शुभम डेढ़ माह पहले अपने दोस्त पुनीत के साथ घर से बाहर गया था लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने शुभम के लापता होने के पीछे पुनीत का हाथ होने की शंका जाहिर की है। शुभम देहा के धरकालना के जंगलों से लापता हुआ था।
PunjabKesari, Missing Boy Mother Image

परिजनों ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि पुलिस पिछले डेढ़ महीने से देहा के जंगलों में शुभम को तलाश कर रही है लेकिन अभी तक शुभम का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। उन्होंने मामले को लेकर सीबीआई जांच की मांग की है। परिजनों ने कहा कि शुभम गरीब का बेटा है इसलिए जांच धीमी है अगर किसी रसूखदार का बेटा गायब हुआ होता तो पुलिस इस तरह से जांच नहीं करती।
PunjabKesari, Missing Boy Father Image

परिजनों ने शुभम के गायब होने के पीछे नशा माफिया का हाथ होने की भी शंका जाहिर की है। उन्होंने कहा कि शुभम को शायद नशा माफिया के कुछ राज पता चल गए होंगे इसलिए शुभम को गायब किया गया है। शुभम के परिजनों ने जल्द न्याय न मिलने पर स्थानीय पंचायत के लोगों के साथ सड़कों पर उतरने की सरकार को चेतावनी दी है। उन्होंने मामले को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की भी बात कही है।

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!