बच्ची से Rape मामले में सड़कों पर उतरे लोग, नेरचौक-जाहू-ऊना NH किया जाम

Edited By Vijay, Updated: 10 Aug, 2019 08:52 PM

nh jam on rape case

रिवालसर क्षेत्र में साढ़े चार वर्षीय मासूम से दुष्कर्म मामले में पुलिस जांच से असंतुष्ट गुस्साए लोगों ने नेरचौक-जाहू-ऊना एनएच पर पटड़ीघाट में 3 घंटे तक चक्का जाम किया। चक्का जाम में जुटी भीड़ ने पुलिस प्रशासन की नाकामी को लेकर उग्र प्रदर्शन करते हुए...

रिवालसर: रिवालसर क्षेत्र में साढ़े चार वर्षीय मासूम से दुष्कर्म मामले में पुलिस जांच से असंतुष्ट गुस्साए लोगों ने नेरचौक-जाहू-ऊना एनएच पर पटड़ीघाट में 3 घंटे तक चक्का जाम किया। चक्का जाम में जुटी भीड़ ने पुलिस प्रशासन की नाकामी को लेकर उग्र प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार की लचर कार्यप्रणाली व स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध नारेबाजी की। इस दौरान प्रशासन की ओर से मौके पर आए एसडीएम बल्ह डॉ. आशीष शर्मा, डीएसपी तरणजीत सिंह, तहसीलदार सरकाघाट दीना नाथ, एसएचओ बल्ह राजेश ठाकुर, पुलिस उप निरीक्षक सिंपल चौहान ने लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन उनसे गुस्साए लोगों की कई बार नोकझोंक भी हुई।
PunjabKesari, NH Jam Image

राजनीतिक हस्तक्षेप से 2 गुटों में बंटती नजर आई जनता

इस दौरान राजनीतिक लोगों के हस्तक्षेप को लेकर जनता दो गुटों में भी बंटती नजर आई। सरकाघाट क्षेत्र के कांग्रेस नेता पवन ठाकुर, यदोपति ठाकुर, बल्ह से संजीव गुलेरिया तथा सरकाघाट भाजपा नेत्री निशा ठाकुर के बीच सरकार विरोधी बातों को लेकर तीखी नोकझोंक भी हुई। इस दौरान लोगों ने बल्ह व सरकाघाट के विधायक की मामले को लेकर अभी तक चुप्पी पर हैरानी जताई तथा मामले को लेकर प्रशासन से निष्पक्षता से जांच की मांग की। मौके पर एसडीएम बल्ह व डीएसपी ने बारीकी से पूरे मामले पर अब तक हुई जांच की रिपोर्ट को लोगों के समक्ष रखा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए जांच को लेकर 15 दिन का समय मांगा, लिहाजा करीब 3 घंटे बाद चक्का जाम खुलवाया जा सका।
PunjabKesari, DSP And SDM Image

जाम खुलवाने में प्रशासन को बहाना पड़ा खूब पसीना

चक्का जाम के चलते फंसे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। चक्का जाम खुलवाने में जिला प्रशासन को खूब पसीना बहाना पड़ा। शुरू के डेढ़ घंटे तो लोगों ने प्रशासन की एक नहीं सुनी। लोगों ने पुलिस गो बैक व गुडिय़ा को न्याय दो के नारे लगाए। लोगों का पुलिस प्रशासन पर आरोप था कि पुलिस मासूम गुडिय़ा के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी तक पहुंचने में पूरी तरह नाकाम रही है। आरोप था कि पुलिस लोगों से घटना की मैडीकल रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की बजाय दुष्कर्म की बात को छुपा रही है। लोगों का आरोप था कि पुलिस इस कांड को बार-बार मैडीकल जांच करवाने की आड़ में अपनी जिम्मेदारी से बच रही है।

सड़क मार्ग बाधित करने पर मामला दर्ज

दुष्कर्म मामले में अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी न होने के मामले में शनिवार को कलखर में हुए विरोध प्रदर्शन की अगुवाई करने व चक्काजाम करने की अगुवाई करने को लेकर सरकाघाट से संबंधित प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव यदोपति ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस सचिव संजीव गुलेरिया,  बी.डी.सी. सदस्य निशा ठाकुर तथा रिवालसर पंचायत की अनिता ठाकुर के विरुद्ध सड़क मार्ग पर बाधा पहुंचाने को लेकर थाना हटली में मामला दर्ज हुआ है। मामले की पुष्टि डी.एस.पी. सरकाघाट चंद्रपाल ने की है।

निजी शिक्षण संस्थान का स्टाफ किया तलब

उधर, बच्ची से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने निजी शिक्षण संस्थान के स्टाफ  को थाने तलब किया। पुलिस पर लोगों के बढ़ते दबाव व 5 दिन बाद भी रेप कांड के आरोपी तक पुलिस के न पहुंच पाने को लेकर पुलिस की लोगों में खूब किरकिरी हो रही है। पुलिस द्वारा रेप कांड की पीड़िता साढ़े चार साल की बच्ची का गत शुक्रवार को मैडीकल कॉलेज में टैस्ट करवाने के बाद पुलिस इस मामले की तह तक पहुंचने के लिए फारैंसिक रिपोर्ट व डीएनए रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है। आगामी 15 दिनों में सारी मैडीकल व इस मामले से जुड़ी रिपोर्ट आ जाएगी जोकि इस केस के आरोपी को पकडऩे में मदद करेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!