पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता के पहले दिन न्यूजीलैंड का दबदबा, मैट ने हासिल किया पहला स्थान

Edited By Vijay, Updated: 28 Oct, 2018 11:29 PM

new zealand s dominance on the first day of paragliding competition

बिलिंग में रविवार को शुरू हुई इंडियन ओपन पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता के प्रथम दिन 69.9 किलोमीटर का संशोधित टास्क पायलटों को दिया गया। ओवरआल कैटेगरी में न्यूजीलैंड पायलटों का दबदबा रहा जबकि भारतीय पायलट भी पीछे नहीं रहे।

पालमपुर: बिलिंग में रविवार को शुरू हुई इंडियन ओपन पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता के प्रथम दिन 69.9 किलोमीटर का संशोधित टास्क पायलटों को दिया गया। ओवरआल कैटेगरी में न्यूजीलैंड पायलटों का दबदबा रहा जबकि भारतीय पायलट भी पीछे नहीं रहे। न्यूजीलैंड के मैट सीनियर 887 प्वाइंट के साथ पहले स्थान पर रहे जबकि न्यूजीलैंड के लुईस टैपर 870 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे जबकि भारत के अनुभवी पायलट देबु चौधरी 868 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर तथा भारत के ही विजय सोनी 827 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे जबकि इंडियन नैशनल कैटेगरी में देबु चौधरी प्रथम, विजय स्वामी द्वितीय तथा 746 अंकों के साथ यशपाल तीसरे स्थान पर जबकि प्रकाश चंद ठाकुर 715 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे।

स्पोर्ट्स क्लास में रूस के इलैक्सी राइवत्सेव 726 अंकों के साथ प्रथम, अश्वनी ठाकुर 698 अंकों के साथ दूसरे, भारत के शमशेर सिंह 688 अंकों के साथ तीसरे जबकि रूस के एलैक्सी मैकरोव 667 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में रूस की एलेना दमित्रीवसकाया 476 अंक के साथ पहले, रूस की ही ऐना वर्वविटसकाया 450 अंक के साथ दूसरे, बैरोनिका 431 अंक के साथ तीसरे तथा चाइना की क्वीनजायो 423 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रही। भारत की रिनूल पशांकर 311 अंकों के साथ 7वें स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता के पहले दिन 90 पायलटों ने उड़ान भरी, जिनमें से 38 ने अपने लक्ष्य को प्राप्त किया।

 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!