PWD की कारगुजारी भूतपूर्व सैनिक पर पड़ी भारी, नाले में तबदील हुई उपजाऊ जमीन

Edited By Vijay, Updated: 09 Jan, 2020 04:10 PM

negligence of pwd heavy on ex serviceman

जिला कांगड़ा तहसील नूरपुर क्षेत्र की मिलख पंचायत के गांव क्योड धारिया के भूतपूर्व सैनिक मिलाप चन्द (74) शासन और प्रशासन की बेरुखी से आहत हैं। भूतपूर्व सैनिक के अनुसार उन्होंने मिलख पंचायत के क्योड धारिया गांव में जमीन लेकर अपना आशियना बनाया और...

नूरपुर (संजीव महाजन): जिला कांगड़ा तहसील नूरपुर क्षेत्र की मिलख पंचायत के गांव क्योड धारिया के भूतपूर्व सैनिक मिलाप चन्द (74) शासन और प्रशासन की बेरुखी से आहत हैं। भूतपूर्व सैनिक के अनुसार उन्होंने मिलख पंचायत के क्योड धारिया गांव में जमीन लेकर अपना आशियना बनाया और खेतीबाड़ी करके अपना और परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। वर्ष 2008 में पीडब्ल्यूडी विभाग ने उनकी जमीन के साथ सड़क का निर्माण किया लेकिन सड़क किनारे नाली न बनाने के कारण बरसात के दिनों पानी उनकी जमीन में बहने लगा जोकि अब नाले का रूप ले चुका है। मिलाप चंद ने बताया कि इस बार विभाग को लिखित शिकायत भी की और साथ में उस समय विधायक रहे अजय महाजन से भी गुहार लगाई लेकिन विभाग ने कोई सुनवाई नहीं की। आलम यह हुआ कि अब 15 कनाल भूमि में बारिश के पानी से नाला बन गया है।
PunjabKesari, Land Image

क्रेट लगाने के बावजूद नहीं रुका भूमिकटाव

भूतपूर्व सैनिक ने मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को भी पत्र लिखा, साथ ही मिलख पंचायत को भी बताया, जिस पर मिलख पंचायत के प्रतिनिधियों ने मौका करने के बाद एक प्रस्ताव पास करके पीडबल्यूडी विभाग को भेजा तथा अपने स्तर पर क्रेट लगवा दिए लेकिन क्रेट लगाने के बावजूद भी भूमिकटाव नहीं रुका और विभाग ने भी कोई कार्रवाई नहीं की। जब भूतपूर्व सैनिक ने पीडब्ल्यूडी विभाग से आरटीआई ली तो जवाब आया कि इस समस्या का हल नहीं हो सकता।
PunjabKesari, Land Image

क्या कहते हैं विभाग के अधिकारी

लोक निर्माण विभाग के एक्सिन से जब इस मामले बारे बात की तो उन्होंने जल्द ही काम शुरू करने का आश्वासन दिया। वहीं विभाग के जेई ने बताया कि सड़क के कार्य का टैंडर हो गया है और जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!