हमीरपुर (राकेश पाल): मीडिया को-आर्डीनेशन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश चौहान ने हमीरपुर में शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा से बहुत से नेता कांग्रेस में आने का मन बना चुके हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी ने एक निर्णय लिया है कि जो भी भाजपा नेता संघ पृष्ठभूमि के होंगे उन्हें पार्टी में नहीं लिया जाएगा। उन्होंने इसके पीछे तर्क देते हुए कहा कि संघ पृष्ठभूमि के लोग कांग्रेस में एडजस्ट नहीं हो सकते इसलिए हाईकमान ने इस तरह का निर्णय लिया हुआ है।
भाजपाइयों में अपने ही सरकार से बड़े स्तर पर नाराजगी
उन्होंने कहा कि हिमाचल में लोकसभा चुनाव कांग्रेस के लिए एक चुनौती भी है और एक मौका भी क्योंकि भाजपा सरकार का पूरा संघीय ढांचा प्रदेश में काम कर रहा है और भाजपाइयों में अपने ही सरकार से बड़े स्तर पर नाराजगी चल रही है, जिसका लाभ कांग्रेस पार्टी को इन चुनावों में पक्के तौर पर मिलने जा रहा है।
जल्द हो सकती है उम्मीदवारों के चयन और नामों की घोषणा
उन्होंने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को लेकर कहा कि चुनावी प्रक्रिया पार्टी के भीतर समय पर शुरू हो गई है और जिस तरह से हाईकमान ने बंद लिफाफे में नेताओं से सुझाव मांगे हैं, उससे हम यह समझते हैं कि जल्दी ही प्रदेश में उम्मीदवारों के चयन और नामों की घोषणा हो सकती है।
ढूँढिये अपने सही जीवनसंगी को अपने ही समुदाय में भारत मैट्रिमोनी पर - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करे!4.18 ग्राम Heroin के साथ धरी महिला, Narcotics cell को गुप्त सूचना पर मिली सफलता
NEXT STORY