श्री नयना देवी नववर्ष मेले में खलल डालने की साजिश, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीरें

Edited By Ekta, Updated: 01 Jan, 2019 10:37 AM

naina devi conspiracy to disturb the new year fair

विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयना देवी में एक तरफ यहां नववर्ष का मेला चल रहा है वहीं कुछ असामाजिक तत्व इसमें खलल डालने की साजिश में जुटे हुए हैं। इसी के तहत इन दिनों कुछ फेक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिससे लोगों में डर का माहौल पैदा...

बिलासपुर (मुकेश): विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयना देवी में एक तरफ यहां नववर्ष का मेला चल रहा है वहीं कुछ असामाजिक तत्व इसमें खलल डालने की साजिश में जुटे हुए हैं। इसी के तहत इन दिनों कुछ फेक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिससे लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है। वायरल तस्वीरों में दिखाया गया है कि बाघ और शेर जैसे जंगली जानवर नयना देवी के जंगलों में घात लगाए बैठे हैं और लोगों को मौत के घाट उतार रहे हैं।
PunjabKesari

'श्री नैना देवी में बाघ का कहर' के नाम से तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बता दें इन दिनों श्री नयना देवी मंदिर में नववर्ष का मेला चल रहा है जोकि दो जनवरी तक जारी रहेगा। मेले के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा पड़ोसी राज्य पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और विदेश से भी सैकड़ों की तादात में श्रद्धालु मां नयना देवी के मंदिर पहुंच रहे हैं। पुलिस मेला अधिकारी संजय शर्मा ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि यह वायरल तस्वीरें श्री नयना देवी की नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वह नववर्ष मनाने के लिए बेजिझक मां के दरबार पहुंचे।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!