नगर परिषद नेरचौक में होंगे 9 वार्ड, परिसीमन प्रस्ताव को निरीक्षण के लिए उपलब्ध

Edited By Rajneesh Himalian, Updated: 30 Oct, 2020 09:36 PM

municipal council nerchok will have 9 wards

डी.सी. मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने नगर परिषद नेरचौक को वार्डों में बांटने और प्रत्येक वार्ड की सीमाएं निर्धारित करने संबंधी प्रस्ताव का नोटिस जारी किया गया है।

मंडी (रजनीश) : डी.सी. मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने नगर परिषद नेरचौक को वार्डों में बांटने और प्रत्येक वार्ड की सीमाएं निर्धारित करने संबंधी प्रस्ताव का नोटिस जारी किया गया है। इस प्रस्ताव को आम जनता के निरीक्षण, आपत्ति तथा सुझावों के लिए 5 नवंबर तक डी.सी. कार्यालय और नगर परिषद नेरचौक कार्यालय में रखा गया है। इस अवधि में कोई भी निवासी कार्यालय समय के दौरान प्रस्ताव का निरीक्षण कर सकता है और अपने सुझाव एवं आपत्तियां डी.सी. कार्यालय या नगर परिषद नेरचौक कार्यालय में सौंप सकता है। डी.सी. मंडी ने बताया कि नगर परिषद नेरचौक को वार्डाें में बांटने और प्रत्येक वार्ड की सीमाएं निर्धारित करने संबंधी प्रस्ताव को अंतिम रूप देने से पूर्व उपरोक्त अवधि में इसे लेकर प्राप्त सभी सुझावों एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा।
वार्ड नंबर 1 ढांगू-1 की सीमा पूर्व दिशा में मोहाल डडौर स्योहली व पश्चिम दिशा में राज्य मार्ग नेरचौक कलखर नंतराम की दुकान तक तथा नीचे की तरफ ढांगू सड़क व नाला गौसदन के साथ शमशानघाट तक जगदीश पुत्र संतराम के घर तक होगी। वार्ड की कुल आबादी 850 होगी।
वार्ड नंबर 2 ढांगू-2 की सीमा दक्षिण दिशा में सीमा मोहाल स्योहली व मोहाल रत्ती पश्चिम दिशा में मोहाल कसारला, मोहाल घड़वाहन की सीमा तक, नीचली तरफ राज्य राज मार्ग नेरचौक कलखर व उत्तर दिशा में नेर मस्जिद व उत्तरपूर्वी दिशा में तेल फैक्टरी चंद्रमोहन तक होगी। वार्ड की कुल आबादी 811 होगी।
वार्ड नंबर 3 नेर-1 की सीमा नेर मस्जिद से रास्ता चंद्रमोहन तेल फैक्टरी तक, दक्षिण दिशा में मोहाल डडौर की सीमा के साथ राज्य मार्ग-20 तक व पश्चिम दिशा में राज्य मार्ग-20 के साथ हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग नेरचौक से दक्षिण दिशा में मस्जिद तक (सड़क के साथ-साथ) होगी। वार्ड की कुल आबादी 869 होगी।
वार्ड नंबर 4 नेर-2 की सीमा मोहाल दक्षिण पश्चिम दिशा में घड़वाहन व ग्रौड़ू मोहाल में भंगरोटू कश्मीर वालिया की दुकान तक (नाली के साथ) व दक्षिण दिशा में राज्य राज मार्ग-20 के साथ कृषि उद्योग तक व कृषि उद्योग से रास्ता पगडंडी कार्यालय नगर परिषद के सामने तक होगी। वार्ड की कुल आबादी 800 होगी।
वार्ड नंबर 5 भंगरोटू की सीमा पटवार वृत भंगरोटू नाला के साथ-साथ मोहाल ग्रौड़ू व पश्चिम दिशा मोहाल मंडल व उत्तर पश्चिम दिशा मोहाल नागचला व मोहाल मझैठल राष्ट्रीय राज मार्ग-20 के साथ-साथ होगी। वार्ड की कुल आबादी 1190 होगी।
वार्ड नंबर6 मझैठल-1 की सीमा उत्तर दिशा में मोहाल नागचला व पूर्व दिशा में मोहाल जरलू की सीमा तक व दक्षिण दिशा में मोहाल डडौर व फोरलेन सड़क के साथ-साथ लेघी राम के घर तक व पैदल रास्ता लेघी राम के घर से घनश्याम की दुकान तक एवं भंगरोटू स्कूल के सामने तक होगी। वार्ड की कुल आबादी 1208 होगी।
वार्ड नंबर 7 मझैठल-2  की सीमा सोहल फ्रूट की दुकान भंगरोटू से राष्ट्रीय राज मार्ग-20 के साथ-साथ पोस्ट ऑफिस कार्यालय भंगरोटू से दक्षिणी पूर्वी दिशा मोहाल ग्रौड़ू की सीमा तक व वृद्धाश्रम के साथ लगता नाला व सड़क रमेश के घर चाक का गोहर तक व मोहाल नेर मैडीकल कॉलेज के साथ-साथ लगता नाला नीचे पूर्व दिशा में पंप हाउस मझैठल तक व फोरलेन के साथ-साथ लेघी राम के घर तक होगा। वार्ड की कुल आबादी 1000 होगी।
वार्ड नंबर 8 नेर-3 की सीमा कृषि उद्योग नेरचौक से कार्यालय नगर परिषद तक पैदल रास्ता व राष्ट्रीय राज मार्ग-20 के साथ-साथ पुल सुकेती खड्ड तक व सड़क फोरलेन तक व उपर पूर्व दिशा में पंप हाउस मझैठल व नाला के साथ-साथ मैडिकल कॉलेज नेरचौक तक होगी। वार्ड की कुल आबादी 900 होगी।
वार्ड नंबर 9 डडौर की सीमा मोहाल टांवा, मोहाल स्योहील, मोहाल ढांगू व शमशानघाट ढांगू से तेल फैक्टरी चंद्रमोहन सुकेती खड्ड सीमा के साथ-साथ सुकेती खड्ड सीमा मोहाल मझैठल तक होगी। वार्ड की कुल आबादी 900 होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!