पंडोगा औद्योगिक क्षेत्र की जांच के ब्यान पर मुकेश का पलटवार, कहा-धमकाने की बजाए जांच करवाए CM

Edited By Simpy Khanna, Updated: 24 Dec, 2019 11:18 AM

mukesh counterattack on the details of investigation

प्रदेश सरकार द्वारा दो साल के कार्यकाल पर शिमला में आयोजित होने वाली रैली को लेकर नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने एक बार फिर तीखा हमला बोला है। नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार पिछले दो सालों से नाच-गाने और नाटियां करके जश्न ही...

ऊना (अमित) : प्रदेश सरकार द्वारा दो साल के कार्यकाल पर शिमला में आयोजित होने वाली रैली को लेकर नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने एक बार फिर तीखा हमला बोला है। नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार पिछले दो सालों से नाच-गाने और नाटियां करके जश्न ही मना रही है। मुकेश ने कहा कि जश्न की बजाय सरकार को प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए क्योकि उन्होंने प्रदेश के लिए कुछ नहीं किया। वहीं सीएम जयराम द्वारा दो साल में एक भी छुट्टी ना लेने के ब्यान पर मुकेश ने चुटकी लेते हुए कहा कि जब सरकारी खर्चे पर मौज हो रही है तो छुट्टी क्या जरूरत।

वहीं सीएम जयराम द्वारा हरोली विधानसभा क्षेत्र के पंडोगा में बने औद्योगिक क्षेत्र की जांच करवाने के ब्यान पर पलटवार करते हुए मुकेश ने कहा कि सीएम धमकाए ना बल्कि जो भी जांच करवानी है करवा लें। वहीं सीएम जयराम ठाकुर द्वारा नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के गृह विधानसभा क्षेत्र हरोली के पंडोगा में कांग्रेस कार्यकाल में बनाये गए औद्योगिक क्षेत्र की जांच करवाने के ब्यान पर पलटवार करते हुए मुकेश ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर मंडी में एयरपोर्ट क्यों बनावाने जा रहे है फिर वो उसे ऊना के मैदानी इलाके में बनवा दें। मुकेश ने कहा कि यह उद्योग विभाग का प्रोजेक्ट था और जयराम ठाकुर को बताने की जरूरत नहीं की यह प्रोजेक्ट कहां बनना था और कहां नहीं।

मुकेश ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर को अब रात के अंधेरे में भी हरोली ही याद आती है और इसका कारण उन्हें खुद ही मालूम होगा की क्यों याद आ रही है। मुकेश ने कहा कि हरोली में भवन बने तो विनाश हो जाता है और सराज में भवन बने तो विकास हो जाता है मुकेश ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर को सोच समझकर बयानबाजी करनी चाहिए। मुकेश ने कहा कि जो काम हमने किया है उस पर हमे फक्र है। मुकेश ने कहा कि सरकार जिस तरह की जांच करना चाहती है खुल दिल से करें दिल में कोई बहम न रह जाए। मुकेश ने सरकार को चेतावनी दी है कि सीएम जयराम को धमकाने की जरूरत नहीं है जो करना है खुले दिल से करें। मुकेश ने कहा कि जयराम ठाकुर परेशान है क्योंकि इन्वेस्टर मीट को लेकर भाजपा कटघरे में खड़ी है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!