मुकेश अग्निहोत्री ने बैठक कर एक्टिव किए कार्यकर्ता, BJP को लिया आड़े हाथ (Video)

Edited By Vijay, Updated: 16 Aug, 2019 07:44 PM

लोकसभा चुनावों में पार्टी की हार के बाद कांग्रेस को एक्टिव मोड में लाने के लिए नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली ब्लॉक के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में मुकेश ने कार्यकर्ताओं को केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों की जनविरोधी...

ऊना (अमित): लोकसभा चुनावों में पार्टी की हार के बाद कांग्रेस को एक्टिव मोड में लाने के लिए नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली ब्लॉक के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में मुकेश ने कार्यकर्ताओं को केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों की जनविरोधी नीतियों से अवगत करवाया और इन मुद्दों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। बैठक के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा लोकसभा चुनावों में जीत से इतनी बहक गई है कि उन्हें दूसरे दलों का अस्तित्व नजर ही नहीं आ रहा।
PunjabKesari, Meeting Image

मानसून सत्र में प्रमुखता से उठाए जाएंगे ये मामले

उन्होंने कहा कि विधानसभा का मानसून सत्र आने वाला है और विपक्ष विधानसभा के भीतर अराजकता, माफियाराज, हिमाचल को बेचने के प्रयास, कानून व्यवस्था और सरकारी नौकरियों में धांधलियों के मामले प्रमुखता से उठाएगा। उन्होंने कहा कि खनन माफिया सरकार के प्रयोजन से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार विरोधियों को कुचलने का प्रयास कर रही है लेकिन विपक्ष की आवाज दबेगी नहीं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय भाजपा को इन सभी मुद्दों की गर्माहट समझ में आ जाएगी।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!