अनुभव में छोटी काशी के सांसद रामस्वरूप शर्मा ऑल इंडिया में टॉप

Edited By Vijay, Updated: 12 Dec, 2019 09:32 PM

mp ramswaroop sharma of small kashi in experience all india top

अनुभव के आधार पर छोटी काशी के सांसद ऑल इंडिया में अव्वल आए हैं। फेम इंडिया और एशिया पोस्ट ने जो अपनी सर्वे रिपोर्ट जारी की है उसमें 25 सांसदों का विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। फेम इंडिया केयूएस संथलिया ने बताया कि फेम इंडिया और...

मंडी (ब्यूरो): अनुभव के आधार पर छोटी काशी के सांसद ऑल इंडिया में अव्वल आए हैं। फेम इंडिया और एशिया पोस्ट ने जो अपनी सर्वे रिपोर्ट जारी की है उसमें 25 सांसदों का विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। फेम इंडिया केयूएस संथलिया ने बताया कि फेम इंडिया और एशिया पोस्ट ने श्रेष्ठ सांसदों का चयन करने के लिए 25 कैटेगरी बनाई थीं जिससे पता चल सके कि उनमें जनता द्वारा किए गए दायित्व के प्रति कितनी निष्ठा है।

इसके बाद एशिया पोस्ट के एनालिस्ट ने 10 प्रमुख बिंदुओं पर कार्य किया जिसमें लोकप्रियता, जनता से जुड़ाव छवि, कार्यशैली, अनुभव, सदन में उपस्थिति, बहस में भागीदारी, जनता के हित में प्रश्न उठाने, लोकतंत्र की मजबूती के लिए निजी विधेयक लाने, क्षेत्र की जनता के लिए सुलभता व मददगार को प्रमुख माना गया। सर्वेक्षण में आम जनता सहित जन प्रतिनिधियों, पत्रकारों, स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों से सीधे तौर से प्रश्न पूछे गए और उनकी राय को आधार बनाया गया। लोकसभा द्वारा उपलब्ध डेटा को भी आधार में शामिल किया गया। इस सर्वे में मंत्रियों को छोड़कर बाकी तमाम सांसदों को शामिल किया गया है।

अनुभव की कैटेगरी में मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा, प्रभावशाली सांसद में गुजरात के किरीट सोलंकी, मध्य प्रदेश के सांसद राकेश सिंह रहे। उत्कृष्ट श्रेणी में सुरेश, बेजोड़ कैटेगरी में तेलंगाना के सांसद नामा नागेश्वर, असरदार में गुजरात के सांसद सी.आर. पाटिल, लोकप्रियता में बिहार की सांसद रमा देवी, चर्चित कैटेगरी में ओडिशा के सांसद अच्युत सामंत, कर्मयोद्धा श्रेणी में राजस्थान के सांसद देवजी पटेल, लगनशील कैटेगरी में हरियाणा के सांसद रमेश चंद्र कौशिक, क्षमतावान कैटेगरी में महाराष्ट्र के सांसद विनायक राउत, प्रतिभावान में उत्तराखंड के सांसद अजय भट्ट ने टॉप किया है। सक्रिय कैटेगरी में पंजाब के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू, कर्मठ कैटेगरी में दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी, आदर्श कैटेगरी में कर्नाटक के सांसद शिव कुमार उदासी, जिम्मेदारी कैटेगरी में बिहार के सांसद जनार्दन, शक्ति कैटेगरी में मीनाक्षी लेखी सबसे प्रथम रही है।

कामयाब कैटेगरी में मध्य प्रदेश की सांसद रीति पाठक, जागरूक कैटेगरी में गुजरात की सांसद पूनम वेन, दक्ष कैटेगरी में मेघालय की सांसद अगाथ संगमा, शानदार कैटेगरी में झारखंड के सांसद सुनील कुमार, युवा सांसदों की कैटेगरी में महाराष्ट्र की सांसद प्रीतम मुंडे, कत्र्तव्यनिष्ठ कैटेगरी में बिहार के सांसद अजय निषाद, शख्सियत कैटेगरी में बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, योग्य सांसद की कैटेगरी में उत्तर प्रदेश के सांसद सोनकर ने टॉप किया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!