सांसद रामस्वरूप बोले-2022 में हिमाचल की होगी शानन विद्युत परियोजना

Edited By Vijay, Updated: 04 Oct, 2018 10:14 PM

mp ramsawroop said shanan power project will be of himachal in 2022

संसद में शानन विद्युत परियोजना की खस्ता हालत के मुद्दे को 2 बार उठाया गया, जिसके परिणामस्वरू प आज इस परियोजना के लिए 20 से 25 करोड़ रुपए की राशि मुरम्मत पर खर्च की जा रही है।

जोगिंद्रनगर: संसद में शानन विद्युत परियोजना की खस्ता हालत के मुद्दे को 2 बार उठाया गया, जिसके परिणामस्वरू प आज इस परियोजना के लिए 20 से 25 करोड़ रुपए की राशि मुरम्मत पर खर्च की जा रही है। वर्ष 2022 में शानन परियोजना हिमाचल को मिलकर रहेगी क्योंकि 99 वर्ष की लीज अवधि खत्म होने जा रही है और पंजाब का इस पर अब कोई अधिकार नहीं रह जाएगा। इस मामले को एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ध्यान में लाया जाएगा ताकि इस परियोजना को हम प्रदेश सरकार के माध्यम से चला सकें।
PunjabKesari
कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शुरू नहीं हुए कार्य
वीरवार को अपने एकदिवसीय दौरे के दौरान सांसद राम स्वरूप शर्मा ने उपमंडल की पीपली पंचायत में कहा कि पूर्व में प्रदेश में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में उनके द्वारा विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपए मंजूर करवा कर केंद्र से लाए गए परंतु स्वीकृत कार्यों के लिए राशि समय पर जारी न होने के कारण उनमें विलंब हुआ। पठानकोट से मंडी तक फोरलेन का कार्य जल्द शुरू होगा और भू-भू जोत टनल की अलाइनमैंट का कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने यहां पीपली पंचायत में जनता की समस्याओं को सुना। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री पंकज जम्वाल भी विशेष रूप से उनके साथ उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे जनता की मांग
पूर्व प्रधान इंद्र सिंह द्वारा रखी गई चडोंझ से बनवार होती हुई ढगोण सड़क व हरिजन बस्ती पुहल-वाघला व खारसी सड़कों के निर्माण और स्वास्थ्य सुविधाओं से जूझ रही पीपली पंचायत में स्वास्थ्य केंद्र खोलने के लिए प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री एवं मुख्यमंत्री के समक्ष जनता की मांग को रखने का आश्वासन दिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!