सांसद बनने के बाद पहली बार इंदौरा पहुंचे किशन कपूर, विधायक रीता धीमान ने उठाईं ये 2 मांगें

Edited By Vijay, Updated: 30 Jun, 2019 07:57 PM

mp kishan kapoor

रविवार को भाजपा मंडल इंदौरा द्वारा कांगड़ा-चम्बा लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद किशन कपूर को भारी बहुमत से विजयी बनाने के लिए धन्यवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बतौर सांसद किशन कपूर पहली बार कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे।

इंदौरा (अजीज): रविवार को भाजपा मंडल इंदौरा द्वारा कांगड़ा-चम्बा लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद किशन कपूर को भारी बहुमत से विजयी बनाने के लिए धन्यवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बतौर सांसद किशन कपूर पहली बार कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। इस अवसर पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक रीता धीमान ने डमटाल-इंदौरा-रे मार्ग को केंद्र से राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में इसके बजट की स्वीकृति करवाने व मोहटली रेलवे फाटक पर अंडर ब्रिज की स्वीकृति करवाने की मांग मुख्यातिथि के सामने रखी।
PunjabKesari, Program Image

क्षेत्र की विकास योजनाओं को पहनाया जाएगा अमलीजामा

इस अवसर पर सांसद ने इंदौरा क्षेत्र की जनता का उन्हें भारी बहुमत दिलाने के लिए आभार प्रकट किया तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए विकास कार्यों का बखान किया। उन्होंने कहा कि केंद्र से जो भी विकास योजनाएं क्षेत्र की बताई जाएंगी, उनको अमलीजामा पहनाया जाएगा। इस अवसर पर गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर, बी.डी.सी. चेयरमैन रजिंद्र पठानिया, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रणजीत पठानिया, मुरीद हुसैन व इंदौरा मंडल के विभिन्न मोर्चों के समस्त पदाधिकारियों सहित लगभग 1500 कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!