CM की अग्रणी उद्यमियों के साथ बैठक, 1000 करोड़ रुपए के निवेश को MOU साइन(Video)

Edited By Vijay, Updated: 10 Jul, 2019 07:44 PM

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ने बुधवार को नई दिल्ली में डेढ़ दर्जन औद्योगिक घरानों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें हिमाचल प्रदेश में नवम्बर माह में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वैस्टर मीट के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया। इस...

शिमला (योगराज): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ने बुधवार को नई दिल्ली में डेढ़ दर्जन औद्योगिक घरानों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें हिमाचल प्रदेश में नवम्बर माह में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वैस्टर मीट के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान निजी क्षेत्र की 3 बड़ी कंपनियों के साथ लगभग 1000 करोड़ रुपए के निवेश के लिए एम.ओ.यू. भी साइन किए गए। हिमाचल प्रदेश की एकमात्र एविएशन कंपनी स्की हिमालयाज रोप-वे के साथ 500 करोड़ लागत के रोप-वे, स्की रिजॉर्ट, हैली स्की, हैली टैक्सी व हेली सफारी के प्रोजेक्ट के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। मुख्यमंत्री की उपस्थिति में स्की कंपनी की ओर से मैनेजिंग डायरेक्टर अमिताभ शर्मा और हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से अतिरिक्त मुख्य सचिव, पर्यटन, राम सुभग सिंह ने इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

स्की रिजॉर्ट बनाएगी स्की हिमालयाज कंपनी

स्की हिमालयाज और रोप-वे हिमाचल के उद्यमियों द्वारा बनाई गई कंपनी है जो स्विस कंपनी एयर जरमाट का संयुक्त उपक्रम है। इस प्रोजैक्ट के तहत यह कंपनी चांशल, कुल्लू-मनाली, लाहौल-स्पीति व प्रदेश के उन जिलों में जहां बर्फ पड़ती है, वहां स्की रिजॉर्ट बनाएगी। कंपनी द्वारा चांशल एरिया में स्की सैंटर भी विकसित किया जाएगा। समझौता ज्ञापन के तहत यह कंपनी प्रदेश में आपदा के समय प्रशासन को राहत व बचाव कार्य संचालित करने में भी मदद करेगी। कंपनी के पास इस समय एक हैलीकॉप्टर पहले से कार्यरत है और दूसरा हैलीकॉप्टर भी शीघ्र ही कंपनी के पास उपलब्ध होगा। कंपनी द्वारा कुल्लू-मनाली को इसका बेस बनाया गया है।

सत्या डिवैल्पर्स कंपनी के साथ एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर

इस अवसर पर सत्या डिवैल्पर्स कंपनी के साथ आवास निर्माण क्षेत्र में 300 करोड़ से अधिक राशि के एम.ओ.यू. पर भी हस्ताक्षर किए गए। यह कंपनी मध्यम वर्ग के लिए 700 से एक हजार आवास निर्मित करेगी। इसके अलावा प्योरमैजिक्स लिमिटेड कंपनी के साथ भी करीब 50 करोड़ रुपए से एक एलगे फार्मिंग एंड प्रोसैसिंग टू एक्सट्रैक्ट एस्टाएक्सएनथिन परियोजना पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए, जिसके तहत इस कंपनी द्वारा शेवाल की खेती से एंटी ऑक्सीडैंट पदार्थ निकालकर इसे एंटी सैंसटाइजर के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।

इन कंपनियों ने भी दिखाई निवेश में रुचि

इस दौरान फील्ड फ्रैश फूड कंपनी द्वारा हिमाचल प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां स्थापित करने में अपनी गहरी रुचि दर्शायी गई। कंपनी की एक टीम अपने पूरे प्रस्ताव के साथ जल्दी ही हिमाचल आकर अधिकारियों से बैठक करेगी। ओयो इंडिया एंड साऊथ एशिया ग्रुप द्वारा हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों को और अधिक सुविधाएं देने के लिए होटल चेन के विस्तार की पेशकश की गई। कंपनी की ओर से बताया गया कि राज्य के 36 शहरों व नगरों में उनकी होटल इकाइयां व कमरे हैं और करीब 5 हजार लोगों को कंपनी द्वारा रोजगार मुहैया करवाया गया है।

मुंजाल ऑटो कंपनी करना चाहती है बड़ा निवेश

मुख्यमंत्री के साथ भेंट के दौरान ट्रांस मेटालाइट इंडिया लिमिटेड कंपनी द्वारा मंडी जिला की बल्ह घाटी में प्रस्तावित प्रदेश के सबसे बड़े हवाई अड्डे का निजी क्षेत्र में निर्माण के लिए अपनी टीम भेजकर इसकी संभावनाएं तलाशने और अपनी विशेषज्ञता व सहयोग प्रदान करने की पेशकश की गई। मुंजाल ऑटो कंपनी द्वारा प्रदेश में वाटर बॉटलिंग प्लांट लगाने के क्षेत्र में बड़े निवेश की इच्छा जताई गई। एयर वन एविऐशन कंपनी द्वारा राज्य में कृषि बागवानी व अन्य क्षेत्रों में ड्रोन टेक्नोलॉजी उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव दिया गया।

रिन्यू पावर लिमिटेड कंपनी ने दिया ऊर्जा क्षेत्र में निवेश करने का प्रस्ताव

रिन्यू पावर लिमिटेड कंपनी द्वारा राज्य में ऊर्जा क्षेत्र में 200 मैगावाट तक निवेश करने का प्रस्ताव दिया गया जबकि ब्राइट स्टार्ट कार्पोरेशन कंपनी द्वारा राज्य में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में निवेश का प्रस्ताव दिया गया। गिन्नी इंटरनैशनल लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शरद जयपुरिया ने बैठक में राज्य के कांगड़ा, मंडी व कुल्लू जिलों में बोर्डिंग स्कूल खोलने की इच्छा जताई। शीघ्र ही प्रदेश सरकार के साथ इस कंपनी के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होंगे।

22 हजार करोड़ रुपए के समझौता ज्ञापनों पर हुए हस्ताक्षर

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि राज्य में 85 हजार करोड़ रुपए के निवेश को आकर्षित करने का लक्ष्य रखा गया है और अब तक 22 हजार करोड़ रुपए के समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 7 से 8 नवम्बर तक राज्य के धर्मशाला में पहला वैश्विक शिखर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है और इस सम्मेलन से पहले संभावित निवेशकों तक पहुंचने के लिए राज्य सरकार देशभर में व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोड शो तथा इन्वैस्टर मीट कर रही है।

ये रहे मौके पर मौजूद

इस अवसर पर मुख्य सचिव बी.के. अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग मनोज कुमार, अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यटन राम सुभग सिंह, प्रधान सचिव शहरी विकास ऊर्जा व बहुद्देशीय परियोजनाएं प्रबोध सक्सेना, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव संजय कुंडू व उद्योग विभाग के निदेशक हंसराज शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!