इंदौरा की MLA रीता धीमान 1000 जरूरतमदों को बांटेंगी 25 हजार किलोग्राम राहत सामग्री

Edited By Vijay, Updated: 31 Mar, 2020 11:00 PM

mla rita dhiman will distribute relief material to needy

इंदौरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक रीता धीमान पहले ही अपनी एक माह की तनख्वाह कोविड-19 से निपटने हेतु राहत कोष के लिए दे चुकी हैं। वहीं अब वह 25 हजार किलोग्राम आटा-चावल व दालें व इसके अतिरिक्त नमक, तेल सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं आदि जनसेवा में समर्पित...

इंदौरा (अजीज): इंदौरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक रीता धीमान पहले ही अपनी एक माह की तनख्वाह कोविड-19 से निपटने हेतु राहत कोष के लिए दे चुकी हैं। वहीं अब वह 25 हजार किलोग्राम आटा-चावल व दालें व इसके अतिरिक्त नमक, तेल सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं आदि जनसेवा में समर्पित करने जा रही हैं। विधायक स्वयं श्रमदान भी कर रही हैं और उक्त खाद्य सामग्री की पैकिंग में भी हाथ बंटा रही हैं। विधायक ने बताया कि फिलहाल एक हजार जरूरतमंदों तक यह सामग्री पहुंचाई जाएगी।
PunjabKesari, MLA Reeta Dhiman Image

विधायक ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय ज़रूरतमंदों सहित किसी प्रवासी को भी खाद्य सामग्री की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में वे जनता के साथ हैं। जनता को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने जनता से कर्फ्यू का पालन कर और घर रहकर परस्पर एक-दूसरे के जीवन रक्षक बनने की अपील लोगों से की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!