जनता के बीच जाकर हर समस्या की ले रहे हैं फीडबैक विधायक राणा

Edited By prashant sharma, Updated: 09 Feb, 2021 05:21 PM

mla rana is taking feedback on every problem by going public

पंचायती राज चुनावों के तुरंत बाद सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा फिर अपने पुराने शैडयूल पर लौट आए हैं। सवेरे 8 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक आम आदमी के बीच रहना उनकी राजनीतिक इच्छा शक्ति को दर्शाता है।

सुजानपुर : पंचायती राज चुनावों के तुरंत बाद सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा फिर अपने पुराने शैडयूल पर लौट आए हैं। सवेरे 8 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक आम आदमी के बीच रहना उनकी राजनीतिक इच्छा शक्ति को दर्शाता है। शायद महीने में ऐसा कोई दिन बचता होगा जब राणा लोगों के घरद्वार जाकर उनसे मिल कर क्षेत्र की समस्याओं के बारे में हर छोटी-बड़ी फीडबैक लेते हैं व उनको प्राथमिकता के आधार पर सुलझाते-निपटाते हैं। इसी कड़ी में क्षेत्र की ग्राम पंचायत पुरली में 9 फरवरी मंगलवार को एक समारोह में राणा ने जन समस्याओं को सुना व मौके पर से ही अधिकारियों को इन समस्याओं को  निपटाने के निर्देश दिए। इसी दौरान रांगडेयां दी धार व पुरली गांव के लिए संपर्क सड़क को विधायक प्राथमिकता में डालने का एलान भी उन्होंने किया। उन्होंने कहा कि लंबरी सड़क पर जमीरी खड्ड पर पुल का निर्माण, भलेठ वाया गवारडु सड़क पर दरोगण खड्ड पर पुल का निर्माण, शिव मंदिर भड़मेली से पसतल वाया एससी बस्ती मझोग सुल्तानी पर सलासी खड्ड पर पुल का निर्माण, विधायक प्राथमिकता में डाल कर सरकार को भेजा गया है।

सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में छिटपुट सड़क सुविधा से वंचित जनता के लिए शिव मंदिर धुंधला गांव तक सड़क संपर्क का निर्माण, खडोला से बल्ला वाया सब्जी मंडी सड़क का निर्माण, हवानी से लोअर उटपुर वाया राजकीय जीएसएस पाठशाला पौंहज सड़क का निर्माण, थानाधार से मैहली संपर्क सड़क का निर्माण, ग्राम पंचायत पुरली से  रंगडेयां दी धार के लिए संपर्क सड़क का निर्माण, पुरली के लिए संपर्क सड़क का निर्माण, बाकर खड्ड से बडैडू सड़क का निर्माण, जंदडू गांव से रोपा सड़क का निर्माण, मेन रोड खनोली से गांव खाती सैनुयां घमीर नाला पुल तक सड़क का निर्माण, चम्यानियां दी खानौली संपर्क सड़क निर्माण के साथ जंगल व जाखू उठाऊ सिंचाई योजना का सुधार, ग्राम पंचायत जंगल और कुडाना के जल भंडारण टैंकों को जोडऩा, बगेहड़ा बल्ला और बेरी बल्ला में बचे हुए क्षेत्रों को उठाऊ सिंचाई पेयजल योजना से जोडऩा, सुजानपुर सब-डिवीजन में विभिन्न पेयजल योजनाओं की पम्पिंग मशीनों को बदलना व मरम्मत करना। चबूतर सेक्शन में मल्टी विलेज पेयजल आपूर्ति येजना का निर्माण करना आदि विधायक प्राथमिकताओं में शुमार करके सरकार को भेजा गया है। इस अवसर पर राणा ने कहा कि जनता के सहयोग और समर्थन से वह जनता के बीच रहकर क्षेत्र के हर छोटे-बड़े कार्य के विकास के लिए प्रयासरत हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!