MLA रामलाल ठाकुर ने जनता को समर्पित की विधायक निधि योजनाएं

Edited By kirti, Updated: 05 Mar, 2019 12:16 PM

mla ramlal thakur mla funds dedicated to the public

नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल ठाकुर ने उपमंडल स्वारघाट क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों के गांवों में जाकर विधायक निधि से बनाई गई योजनाओं को जनता को समर्पित किया है। इसके बाद उन्होंने जनसभा को भी संबोधित करते हुए कहा कि विद्यायक निधि का...

 

बिलासपुर(मुकेश) : नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल ठाकुर ने उपमंडल स्वारघाट क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों के गांवों में जाकर विधायक निधि से बनाई गई योजनाओं को जनता को समर्पित किया है। इसके बाद उन्होंने जनसभा को भी संबोधित करते हुए कहा कि विद्यायक निधि का एक-एक पैसा जनता के ऊपर खर्च होगा। उन्होंने कहा कि विद्यायक निधि के पैसे का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। उन्होंने उपमंडल स्वारघाट की ग्राम पंचायत कुटैहला में तीन लाख से निर्मित गांव निचला कुटैहला में कंकरीट से निर्मित सम्पर्क सड़क को जनता को समर्पित किया है। उक्त सड़क के निर्माण होने के बाद आपातकाल के दौरान अब निचला कुटैहला गांव तक एम्बुलेंस सुविधा पहुंच सकेगी। इससे पहले उक्त गांव की सम्पर्क सड़क कच्ची थी। अब विद्यायक निधि के 2 लाख की लागत से उसे कंकरीट से तैयार किया गया है।

कुटैहला पंचायत के अंतर्गत ही गांव पंगा में 2 लाख की लागत से तैयार होने वाले महिला मंडल के भवन के निर्माण कार्य करने के लिए आधारशिला रखी है। इसके पश्चात ग्राम पंचायत स्वाहण के गांव छाम्ब भुजान से भुवाई गांव तक 2 लाख से निर्मित की जाने वाली पक्की सम्पर्क सड़क की आधारशिला भी रखी है। इसके साथ ही स्वाहण मुख्य सड़क से वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल स्वाहण तक 2 लाख की लागत से निर्मित की जाने वाली सम्पर्क सड़क की आधारशिला रखी गई है। इसके बाद विधायक उन्होंने ग्राम पंचायत टरवाड में गांव म्योठ से काईवाली चौन्ट बस्ती के लिये ढाई लाख की लागत से तैयार की जाने वाली सम्पर्क सड़क का भी नींव पत्थर रखा है।

इस मौके पर नयनांदेवी के विधायक रामलाल ठाकुर के साथ चेयरमैन जिला परिषद अमरजीत सिंह बंगा, कुटैहला पंचायत के प्रधान कौशल्या ठाकुर, व स्वाहण पंचायत की प्रधान अमरजीत कौर, ब्लॉक कांग्रेस के अध्य्क्ष रणजीत ठाकुर, खण्ड स्वारघाट युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अजय ठाकुर, ब्लॉक युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह ठाकुर, सक्रिय सदस्य महेंद्र सिंह बंसल, समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व स्थानीय पंचायतों की जनता ने विधायक रामलाल ठाकुर के विचार सुने।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!