हमीरपुर (ब्यूरो): देश लगातार घोर पूंजीवाद की ओर बढ़ रहा है, जिसमें लोकतंत्र निरंतर खत्म होता जा रहा है। सरकार सत्ता शक्ति के दम पर अडानी और अंबानी के सम्राज्य को मजबूत करने का हरसंभव प्रयास कर रही है। किसान अपने हकों के लिए सड़क पर कड़ाके की ठंड में ठिठुर कर मर रहे हैं लेकिन बेदर्द सरकार किसानों की बात सुनने की बजाय अडानी और अंबानी की वकालत में लगी है। यह बात राज्य कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने कही है। उन्होंने कहा कि देश की लगातार डूब रही जीडीपी के बीच अर्थव्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। राज्य सरकारें लगातार कर्जे के पहाड़ के नीचे दबती जा रही हैं। बेरोजगारी की दर लगातार बढ़ती हुई 27 फीसदी से ऊपर पहुंच चुकी है। देश का बुनियादी ढांचा चरमरा चुका है। अकेले पर्यटन क्षेत्र को 15 लाख करोड़ से ज्यादा का नुक्सान हो चुका है। 5 लाख करोड़ से ज्यादा नुक्सान घरेलू पर्यटन क्षेत्र में हुआ है। उद्योग जगत व विनिर्माण सेवा क्षेत्र धड़ाम हैं।
अब जनता की जमापूंजी पर है बीजेपी सरकार की नजर
उन्होंने कहा कि केंद्र से लेकर राज्य तक बीजेपी सरकारें जनता से नित नया झूठ बोलकर अपनी सत्ता के संरक्षण में लगी हंै। महामारी ने उद्योगों और कामकाज पर न केवल ब्रेक लगाई है बल्कि उसे रिवर्स गियर में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि यह सब बदहाल सूरत बीजेपी सरकारों के कुप्रबंधन व कुशाषण के कारण हुई है। उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश फिसल कर छठे पायदान पर जा पहुंचा है, ऐसे में देश को घोर पूंजीवाद की ओर लगातार बढ़ा रही बीजेपी सरकार की नजर अब जनता की जमापूंजी पर है। सरकार अगर सत्ता बल का दुरुपयोग करके अब जनता की जमापूंजी को भी हड़पने का कोई तौर तरीका निकाल ले तो कोई हैरानी नहीं होगी।
देश की बैंकिंग प्रणाली को खत्म करने में लगी सरकार
उन्होंने कहा कि बड़े कारपोर्टेर घरानों को लाभ अनावश्यक अनावांछित लाभ देने के चक्कर में देश की बैंकिंग प्रणाली को सरकार एक तरह से खत्म करने में लगी है। शायद यही कारण है कि 1971 में बैंकों का जो राष्ट्रीयकरण कांग्रेस सरकार ने किया था, उसका लाभ जनता की बजाय कारपोर्टेर घरानों को ज्यादा मिल रहा है। इसी कारण से देश की अर्थव्यवस्था दो भागों में बंट कर रह गई है, जिसमें एक बड़ा हिस्सा बड़े कारपोर्टेर घरानों का हो चुका है और इसी हिस्से को अब बैंक कर्ज की सुविधा दे रहे हैं जबकि बैंकिंग के नाम पर देश के करीब 123 करोड़ नागरिक कठिन परिस्थिति में हैं। सरकार कह रही है कि बैंकिंग सिस्टम में मजबूती आ रही है लेकिन इस मजबूती का लाभ देश के सिफ 10 करोड़ लोगों को ही मिल पा रहा है, जिनके लिए सरकार काम कर रही है। अगर ऐसा ही रहा तो देश एक बार फिर साहूकार सिस्टम के हवाले हो जाएगा जोकि चिंता का विषय है।
चम्बा में कोरोना वैक्सिनेशन को लेकर तैयारियां शुरू
NEXT STORY