राजेंद्र राणा का BJP को बडा़ झटका, सुजानपुर में सैकड़ों लोगों ने थामा Congress का हाथ

Edited By Vijay, Updated: 15 Mar, 2020 07:25 PM

mla rajender rana gave big shock to bjp in sujanpur

विधानसभा में सरकार पर ताबड़तोड़ हमले करने के बाद सुजानपुर पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं विधायक राजेंद्र राणा का ग्राम पंचायत चारियां दी धार के पुरली गांव में आयोजित एक समारोह के बीच जबरदस्त नागरिक अभिनंदन किया गया। विधायक ने अपने क्षेत्र में...

सुजानपुर (ब्यूरो): विधानसभा में सरकार पर ताबड़तोड़ हमले करने के बाद सुजानपुर पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं विधायक राजेंद्र राणा का ग्राम पंचायत चारियां दी धार के पुरली गांव में आयोजित एक समारोह के बीच जबरदस्त नागरिक अभिनंदन किया गया। विधायक ने अपने क्षेत्र में पहुंचते ही बीजेपी को एक और तगड़ा झटका दिया है। इस नागरिक अभिनंदन समारोह में जोरदार स्वागत के बीच उन्होंने सैंकड़ों लोगों को कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करवाई। सुजानपुर में अपने प्रबल जनाधार व व्यक्तिगत रसूख प्रभाव के चलते विधायक राणा पहले भी लगातार बीजेपी के लोगों को कांग्रेस में शामिल करवाते आ रहे हैं। कहना होगा कि सुजानपुर की राजनीति में राणा लगातार पार्टी से बड़े साबित होते आए हैं।
PunjabKesari, MLA Rajender Rana Image

प्रदेश की जनता को कोरोना वायरस से खौफजदा करने में जुटी सरकार

पुरली में उमड़े जनसमूह को संबोधित करते हुए राणा ने कहा कि देश में कोरोना वायरस की दहशत के बीच मची राजनीतिक अफरा-तफरी में जनता का ध्यान मुद्दों से भटकाने की साजिश व षड्यंत्रपूर्ण राजनीति का दौर शुरू किया गया है, जिससे हिमाचल भी अछूता नहीं रहा है। कर्जे के पहाड़ में डूबी प्रदेश सरकार महंगाई, बेरोजगारी व विकास के मुद्दों से ध्यान हटाकर कोरोना वायरस की दहशत पर प्रदेश की जनता को खौफजदा करने में जुटी है। कोरोना की रोकथाम के लिए एहितियाती तौर पर मूलभूत कदम न उठाकर सरकार ने स्कूलों को बंद करके अपने कर्तव्य की इतिश्री करनी चाही है। जिन लोगों ने देश और प्रदेश के लोगों को बांटने की राजनीति करते हुए देश में दंगों का माहौल तैयार किया है। उन लोगों को एक ओर केन्द्र सरकार क्लीन चिट देने का प्रयास कर रही है जबकि दूसरी ओर प्रदेश की बीजेपी सरकार ऐसे भड़काऊ संवादों पर रहस्यमय चुप्पी साधे हुए है।
PunjabKesari, Public Meeting Image

ग्रामीण विकास कार्यों के लिए लाखों रुपए देने का ऐलान

इस दौरान विधायक राणा ने जहां क्षेत्र के लोगों की जनसमस्याएं सुनीं, वहीं ग्रामीण विकास के कार्यों के लिए लाखों रुपए देने का भी ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि जब से बीजेपी सरकार बनी है तब से सुजानपुर के विकास के लिए फूटी कौड़ी नहीं दी गई है। इस अवसर पर कांग्रेस सोशल मीडिया सैल के चेयरमैन अभिषेक राणा सहित सुजानपुर ब्लॉक के अध्यक्ष पूर्व सैन्य अधिकारी कैप्टन ज्योति प्रकाश व बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, राज्य सरकार के पूर्व अधिकारी-कर्मचारियों साथ बेरोजगारों युवकों की बड़ी फौज भी मौजूद रही जबकि महिलाओं ने भी इस नागरिक अभिनंदन में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
PunjabKesari, Party Join Image

इन्होंने थामा कांग्रेस का हाथ

कांग्रेस में शामिल होने वाले लोगों की मुख्य सूची में पूर्व प्रधान रंगड़ सुमना देवी, उपप्रधान बजरोल पंचायत राकेश कुमार, सूबेदार सुरेश कुमार कुठार, सूबेदार अमी चंद कुठार, सूबेदार करतार चौहान बैरी, सूबेदार संजीव कुमार, सूबेदार प्रेम चंद, बुखर राम रंगड़, सुरिंदर कुमार, सुरजीत कुमार, संजीव कुमार, राजेश कुमार, हरजीत सिंह, शशिपाल, अजय कुमार, संसार कुमार पलबु, कश्मीर सिंह बतलम्बर, कश्मीर सिंह कुड़ूयां दा टेला, संदीप कुमार भेरड़ा, अजय कुमार भेरड़ा, सुनील कुमार भेरड़ा, सोनू राणा भेरड़ा, विनीत राणा भेरड़ा, अजय राणा भेरड़ा, विक्की, भूमि देव, मनोज कुमार, सन्नी कुमार, पंकज कुमार, गोल्डी कुमार, राजेश कुमार, रंजू राणा, महिंदर सिंह ऊटपर, अजय कुमार घोर लंबर, विजय कुमार भराईयां दी धार, जोगिंदर कुमार भराईयां दी धार, विनोद कुमार जियाना, बिन्नी, जनक सिंह भराईयां दी धार, सुभाष चंद, निर्मल ठाकुर, मनु उटपुर, अमित उटपुर, सचिन उटपुर, साहिल उटपुर, सुशील ऊटपुर, नितिन ऊटपुर, पवन ऊटपुर, कमलेश ऊटपुर, अभिषेक ऊटपुर, गुरमीत सिंह बजरोल, मंजीत राणा बजरोल, सुमेश राणा बजरोल, राजेश कुमार बजरोल, सुरजीत सिंह बजरोल, सुशील कुमार थाती लोहियां, राजेश थाती लोहियां, अश्वनी थाती लोहियां, साहिल थाती लोहियां व मोहिंद्र सिंह थाती लोहियां शामिल हुए।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!