सरकार के दावों की खुली पोल, चम्बा-तीसा मार्ग पर पैरापिट और क्रैश बैरियर गायब

Edited By Vijay, Updated: 28 Oct, 2018 04:47 PM

missing parapit and crash barrier on chamba tisa road

हिमाचल प्रदेश सरकार बेहतर सड़क सुविधाओं की बात बेशक करती हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। चम्बा-तीसा मुख्य मार्ग पर पैरापिट और कै्रश बैरियर न होने से हादसे बढऩे लगे हैं।

चम्बा (मोहम्मद आशिक): हिमाचल प्रदेश सरकार बेहतर सड़क सुविधाओं की बात बेशक करती हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। चम्बा-तीसा मुख्य मार्ग पर पैरापिट और कै्रश बैरियर न होने से हादसे बढऩे लगे हैं। पिछले कल रखालु के पास बिना पैरापिट के एक आल्टो कार गहरी खाई में जा गिरी थी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गईथी, ऐसे में इस मार्ग पर बिना पैरापिट के अब हादसों का खतरा बढ़ गया है, उक्त मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में गाडिय़ां गुजरती हैं, ऐसे में बिना पैरापिट और कै्रश बैरियर के लोग डर के साये में सफर करने को मजबूर हो गए हैं।
PunjabKesari
यहां थोड़ी सी चूक जिंदगी पर पड़ जाती है भारी
आपको बताते चलें कि इसी मार्ग से होते हुए चम्बा जिला के सबसे दूरदराज क्षेत्र पांगी को जाते हैं जहां 30,000 हजार के आसपास आबादी रहती है। हैरानी इस बात को लेकर होती है कि सरकार हर गांव को सड़क सुविधा से जोडऩा चाहती है लेकिन मुख्य मार्ग पर पैरापिट और क्रैश बैरियर न होने से लोगों की जिंदगियां दांव पर लग जाती हैं, ऐसे में सरकार के दावे और वायदों की हवा चम्बा-तीसा मुख्य मार्ग पर निकलती दिख जाती है। यहां थोड़ी सी चूक जिंदगी पर भारी पड़ जाती है। इस क्षेत्र से हिमाचल प्रदेश के विस उपाध्यक्ष का हैं और ऐसे हाल यहां हैं तो जिला के दूसरे क्षेत्रों का क्या होगा।
PunjabKesari
क्या कहते हैं लोग
वहीं दूसरी और स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले काफी समय से तीसा चम्बा मुख्य मार्ग पे पैरापिट और क्रैश बैरियर न होने से हादसे होने लगे हैं जिसके चलते बहुत परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि वे सरकार से मांग करते हैं कि जल्द उक्त मार्ग पर पैरापिट लगाए जाएं ताकि हादसे न हों।
PunjabKesari
क्या कहते हैं एस.डी.एम. तीसा
तीसा के एस.डी.एम. हेम चंद वर्मा का कहना है कि जहां तक पैरापिट और क्रैश बैरियर की बात है तो कुछ जगह क्रैश बैरियर और पैरापिट नहीं हैं। इसके लिए हमने एक्सियन लोक निर्माण विभाग को कह दिया है कि उक्त मार्ग पर जल्द पैरापिट और कै्रश बैरियर लगाए जाएं।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!