कोरोना संकट : मंत्री वीरेंद्र कंवर ने पुरोइयां में 40 जरूरतमंद परिवारों काे बांटा राशन

Edited By Vijay, Updated: 15 Apr, 2020 03:44 PM

minister virender kanwar distributed ration to 40 families

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बुधवार को कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के पुरोइयां में 40 परिवारों को राशन वितरित किया। इस अवसर पर एसडीएम बंगाणा विशाल शर्मा, बीडीओ सोनू गोयल, गौ सेवा आयोग के सदस्य कृष्ण पाल शर्मा, राजेंद्र राजू,...

बडूही (अनिल): ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बुधवार को कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के पुरोइयां में 40 परिवारों को राशन वितरित किया। इस अवसर पर एसडीएम बंगाणा विशाल शर्मा, बीडीओ सोनू गोयल, गौ सेवा आयोग के सदस्य कृष्ण पाल शर्मा, राजेंद्र राजू, आशा कुमारी व सुरेंद्र सिंह सहित अन्य गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि कोरोना संकट की घड़ी में प्रदेश सरकार सभी जरूरतमंद व्यक्तियों तक आवश्यक वस्तुएं पहुंचाने का प्रयास कर रही है। प्रदेशवासियों ने कोरोना से निपटने के लिए लागू किए गए लॉकडाऊन को भरपूर समर्थन दिया है और अब केंद्र सरकार ने 3 मई तक लॉकडाऊन बढ़ा दिया है, ऐसे में सभी इस अवधि में भी सहयोग करें।

कोरोना से बचने के 2 कारगर उपाय

उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के 2 कारगर उपाय हैं। पहला सोशल डिस्टैंसिंग यानी आपस में एक मीटर का फासला रखें तथा दूसरा घर पर ही रहें। अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ऊना किसानों व अन्य लोगों को सशर्त पास जारी कर रहा है लेकिन पास के नियमों का सख्ती से पालन आवश्यक है। इसके साथ-साथ सभी व्यक्तियों को समय-समय पर दिए जा रहे निर्देशों का पालन करना चाहिए क्योंकि यह सभी के हित में है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!