पाश्चात्य सभ्यता में रंगी युवा पीढ़ी भूलती जा रही बुजुर्गों का सम्मान : सुरेश भारद्वाज

Edited By Vijay, Updated: 01 Oct, 2019 06:02 PM

minister suresh bhardawaj

देश में पश्चिमी सभ्यता के प्रचलन के चलते युवा पीढ़ी अपने बुजुर्गों का सम्मान करना भूलती जा रही है । यही वजह है कि अधिकतर बुजुर्ग अब वृद्धा आश्रम में जीवन बिताने को मजबूर हैं। युवा अपने बुजुर्गों को बोझ की नजर से देखते हैं जो पढ़े-लिखे समाज के लिए...

शिमला (योगराज): देश में पश्चिमी सभ्यता के प्रचलन के चलते युवा पीढ़ी अपने बुजुर्गों का सम्मान करना भूलती जा रही है । यही वजह है कि अधिकतर बुजुर्ग अब वृद्धा आश्रम में जीवन बिताने को मजबूर हैं। युवा अपने बुजुर्गों को बोझ की नजर से देखते हैं जो पढ़े-लिखे समाज के लिए शर्म की बात है। युवा पीढ़ी यह बात भूल रही है कि वह भी एक दिन बुजुर्ग होंगे।
PunjabKesari, Old Age Day Image

उन्होंने कहा कि जैसा बर्ताव और व्यवहार वे अपने माता-पिता से करेंगे, भविष्य में उनके बच्चे भी उनसे वैसा ही व्यवहार करेंगे, इसलिए युवा पीढ़ी को चाहिए कि वे अपने माता-पिता और अन्य बुजुर्गों का सम्मान और आदर करे ताकि बुजुर्गों को वृद्ध आश्रम में रखने की नौबत न आए। यह बात शिमला में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने ‘‘हैल्पेज इंडिया’’ द्वारा आयोजित ‘‘वृद्धजन दिवस’’ कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि बुद्ध ने भी वृद्ध से ज्ञान प्राप्त कर सीधी प्राप्त की थी।
PunjabKesari, Old Age Day Image

वहीं कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे बुजुर्गों ने बताया कि युवा पीढ़ी अपने संस्कारों को भूलती जा रही है, जिसे देख दुख होता है। उन्होंने कहा कि माता-पिता को अपने बच्चे को अच्छे संस्कार देने चाहिए, जिससे उनके मन में बड़ों के लिए आदर-भाव पैदा हो। गौरतलब है कि हैल्पेज इंडिया हर वर्ष पूरे देश में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करता है और समय-समय पर बुजुर्गों से संबंधित मुद्दों को उठाता है और बुजुर्गों द्वारा समाज के लिए दिए गए महत्वपूर्ण योगदान को याद करते हुए समाज को जागरूक करने का काम करता है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!