मंत्री बोले, कुल्लू-मनाली को बाढ़ से 200 करोड़ से अधिक का नुक्सान

Edited By Vijay, Updated: 26 Sep, 2018 07:17 PM

minister said damages more than 200 crores by flood to kullu manali

वन, परिवहन एवं खेल मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि ब्यास में आई भयंकर बाढ़ से कुल्लू-मनाली को 200 करोड़ से अधिक का नुक्सान हुआ है। उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर किए गए हैं। मंत्री बुधवार को मनाली के मिनी सचिवालय में विभिन्न विभागों...

मनाली: वन, परिवहन एवं खेल मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि ब्यास में आई भयंकर बाढ़ से कुल्लू-मनाली को 200 करोड़ से अधिक का नुक्सान हुआ है। उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर किए गए हैं। मंत्री बुधवार को मनाली के मिनी सचिवालय में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों और गैर सरकारी संगठनों की बैठक में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। मौसम थमते ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वयं राहत एवं बचाव कार्यों का मोर्चा संभाला और युद्धस्तर पर काम करते हुए राहत प्रदान करवाई। जिला में आई.पी.एच., लोक निर्माण विभाग व बिजली विभाग सहित सरकारी व गैर सरकारी भवनों को क्षति पहुंची है। अधिकतर संपर्क सड़कें भी टूट गई हैं। सरकार बाढ़ पीड़ितों की मदद करने को यथासंभव प्रयास कर रही है। बचाव एवं राहत कार्य के बाद अब नैशनल हाईवे को प्राथमिकता में बहाल किया जाएगा। शुक्रवार शाम तक बड़े वाहनों को भी आर-पार करवाने का भरसक प्रयास किया रहेगा।

3 से 4 दिनों में बहाल हो जाएगी बिजली  
लोक निर्माण विभाग ने अपना 50 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया है जबकि आई.पी.एच. विभाग भी कल शाम तक 90 प्रतिशत क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति को बहाल कर देगा। बिजली विभाग भी 3-4 दिनों में सभी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति कर देगा। सांसद राम स्वरूप शर्मा ने बताया कि केन्द्र सरकार प्रदेश की हरसंभव मदद कर रही है। प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा से निपटने को केन्द्र सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग दिया जाएगा। प्रदेश सरकार ने राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर किए हैं। इस दौरान एस.डी.एम. मनाली रमन घरसंगी, डी.एस.पी. शेर सिंह, समस्त सरकारी विभागों के पदाधिकारी तथा गैर सरकारी संगठनों के पदाधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!