रेल राज्यमंत्री ने बांधे सांसद अनुराग ठाकुर की तारीफों के पुल, जानिए क्या कहा

Edited By Vijay, Updated: 15 Jan, 2019 04:27 PM

minister of state for railways praises mp anurag thakur

नंगल-तलवाड़ा रेललाइन के साथ-साथ ऊना-हमीरपुर और भानूपल्ली-बिलासपुर रेललाइन के प्रोजैक्टों को गति दिलवाने के लिए सांसद अनुराग ठाकुर ने अपनी चप्पलें तक घिसा दी हैं। यह बात संचार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एंव रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कही।

ऊना (सुरेन्द्र): नंगल-तलवाड़ा रेललाइन के साथ-साथ ऊना-हमीरपुर और भानूपल्ली-बिलासपुर रेललाइन के प्रोजैक्टों को गति दिलवाने के लिए सांसद अनुराग ठाकुर ने अपनी चप्पलें तक घिसा दी हैं। यह बात संचार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एंव रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कही। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रोजैक्ट यूं ही नहीं मिल जाता है। सांसद अनुराग ठाकुर के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि एक बार नहीं अनेक बार सांसद रेल प्रोजैक्टों को लेकर रेल मंत्रालय में पहुंचते रहे हैं। उनके प्रयासों का ही नतीजा है कि रेललाइन समय पर दौलतपुर चौक पहुंची और यहां से रेलगाड़ियां चलीं।

तलवाड़ा-मुकेरियां रेललाइन को मंजूर करवाया करोड़ों रुपए का बजट

सांसद अनुराग ठाकुर ने ही बार-बार रेललाइन को तलवाड़ा-मुकेरियां पहुंचाने के लिए न केवल पैरवी की बल्कि इसके लिए करोड़ों रुपए का बजट भी मंजूर करवाया। हमीरपुर रेल लाइन के लिए सांसद अनुराग ठाकुर लगातार प्रयास कर रहे हैं और प्रधानमंत्री तक वह इस मामले को लेकर गए। यही कारण है कि प्रधानमंत्री ने भी इसे अपनी प्राथमिकताओं में शुमार किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे मेहनती सांसद का मिलना हमीरपुर हलके के लोगों के लिए सौभाग्य की बात है। 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!