शहीद तिलक राज की पत्नी को क्लर्क की नौकरी देगी सरकार, पढ़ें मंत्रिमंडल के फैसले

Edited By Vijay, Updated: 02 Mar, 2019 03:27 PM

martyr tilak raj s wife will be get clerk s job read cabinet decisions

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित हुई प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में सेवाकाल के दौरान जिन सरकारी कर्मचारियों की मृत्यु हो जाती है उनके आश्रितों को करूणामूल्क आधार पर रोजगार प्रदान करने के लिए नीति को सरल बनाने का निर्णय लिया...

शिमला (योगराज): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित हुई प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में सेवाकाल के दौरान जिन सरकारी कर्मचारियों की मृत्यु हो जाती है उनके आश्रितों को करूणामूल्क आधार पर रोजगार प्रदान करने के लिए नीति को सरल बनाने का निर्णय लिया गया ताकि अधिक से अधिक कर्मचारियों को लाभान्वित किया जा सके। नई नीति के अनुसार कर्मचारी की 50 वर्ष तक की आयु सीमा की शर्त को समाप्त कर दिया गया है और अब मृतक कर्मचारी की सेवानिवृति आयु को करूणामूल्क आधार पर रोजग़ार देने के लिए आयु सीमा माना जाएगा। साथ ही आय सीमा के मानदंड को भी 2 लाख रुपए प्रति वर्ष किया गया है।

एक रुपए प्रति एकड़ की दर से लीज पर दी उद्योग विभाग की भूमि

मंत्रिमंडल ने सिरमौर जिला की नाहन तहसील के मौजा खेरी में उद्योग विभाग की 16-11 बीघा भूमि ई.एस.आई.सी. के महानिदेशक को 100 बिस्तरों की क्षमता वाले अस्पताल की स्थापना के लिए 95 वर्ष के पट्टे पर एक रुपए प्रति एकड़ की दर से उपलब्ध करवाने को स्वीकृति प्रदान की। बैठक में राज्य की हाईड्रो पॉवर नीति में कुछ संशोधन करने का निर्णय लिया गया ताकि इसे 5 मैगावाट से कम परियोजनाओं वाले स्वतंत्र ऊर्जा उत्पादकों के लिए और आकर्षक बनाया जा सके।

प्रदेश में खोले जाएंगे 4 नए पटवार सर्कल

वहीं मंत्रिमंडल ने पुलवामा में 14 फरवरी, 2019 आंतकी हमले में शहीद हुए कांगड़ा जिला के शहीद तिलक राज के सम्मान में उनकी धर्मपत्नी सावित्री देवी को जिलाधीश कांगड़ा के कार्यालय में लिपिक पद पर नियुक्ति देने को स्वीकृति प्रदान की। इसके अलावा शहीद तिलक के गांव के स्कूल का नाम भी शहीद के नाम पर रखने को लेकर मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। मंत्रिमंडल ने राज्य में 4 पटवार सर्कल सृजित करने को मंजूरी प्रदान की हैं। ये पटवार सर्कल शिमला जिला की उपतहसील देहा के टिक्कर, हमीरपुर जिला के नादौन क्षेत्र के बटारन, मंडी जिला की थुनाग तहसील के अन्तर्गत गुडाह और डेहर उपतहसील के अन्तर्गत खुराहल में सृजित होंगे। इन पटवार सर्कलों के लिए पटवारी के 4 पद सृजित कर इन्हें भरने का भी निर्णय लिया गया है।

हि.प्र. राज्य शिक्षा सोसायटी के तकनीकी स्टाफ का होगा विलय

बैठक में जिला प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम (डी.पी.ई.पी.) के अन्तर्गत गठित हि.प्र. राज्य शिक्षा सोसायटी के तकनीकी स्टाफ को अनुबंध आधार पर राज्य लोक निर्माण और सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग में विलय करने का निर्णय लिया गया। शिमला जिला के ननखड़ी में आवश्यक पदों के सृजन एवं इन्हें भरने के साथ तहसील कल्याण कार्यालय खोलने का फैसला लिया गया है। मंत्रिमंडल ने मंडी जिला में खोलानल पंचायत के शराटी गांव और काओ पंचायत के बकाहरी गांव तथा कांगड़ा जिला की मकदोली पंचायत के मकदोली गांव और कोहलापुर पंचायत के हन्दल गांव में नियमित पशु औषधालय खोलने को स्वीकृति दी है। इन पशु औषधालयों के लिए आवश्यक पद सृजित करने और भरने का भी निर्णय लिया गया।

विभिन्न विभागों में पद सृजित करने व भरने का लिया निर्णय

मंडी जिला की सरकाघाट तहसील के ठौणा में पशु औषधालय को स्तरोन्नत कर आवश्यक स्टाफ के सृजन के साथ पशु चिकित्सालय बनाने को स्वीकृति प्रदान की गई है। कांगड़ा जिला के पशु चिकित्सालय कोटला बेहर को वैटर्नरी पॉलीक्लीनिक के रूप में स्तरोन्नत करने और इसके लिए आवश्यक पद सृजित कर इन्हें भरने का निर्णय लिया गया है। वहीं कुल्लू जिला के बंजार में पुलिस उपमंडल (एस.डी.पी.ओ.) कार्यालय खोलने का निर्णय लिया गया है, जिसके लिए 6 पदों को सृजित कर भरा जाएगा। कांगड़ा जिला के जसवां-परागपुर विधानसभा क्षेत्र में नया पॉलीटैक्रीक कॉलेज खोलने का निर्णय लिया गया है, जिसके लिए विभिन्न श्रेणियों के 80 पदों के सृजन के बाद भरा जाएगा।  किनौर जिला के सागंला और भावानगर में विभिन्न श्रेणियों के 12 पद सृजित करने और इन्हें भरने के साथ अग्निश्मन चौकियां खोलने का निर्णय लिया गया है। मंत्रिमंडल ने कांगड़ा जिला के भवारना पुलिस थाने के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 15 अतिरिक्त पद सृजित करने को मंजूरी दी। इसके अलावा सिरमौर जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गलाणाघाट और जड़ोल-टपरौली तथा शिमला जिला के घूंड में विज्ञान संकाय की कक्षा आरंभ करने व आवश्यक पदों के सृजन व इन्हें भरने का निर्णय लिया गया है।

100 बैड वाला हुआ नगरोटा बगवां का नागरिक अस्पताल

बैठक में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के उन उम्मीदवारों को टंकण परीक्षा का एक अतिरिक्त अवसर प्रदान करने का निर्णय लिया गया है, जिन्होंने लिपिक के पदों के लिए एल.डी.आर. के अंतर्गत आयोजित लिखिक परीक्षा उत्तीर्ण की है। बैठक में शिमला के राजकीय आयुर्वैदिक चिकित्सालय रामपुर में बिस्तरों की क्षमता 10 से बढ़ाकर 20 करने को मंजूरी दी गई। इसी प्रकार मंडी जिला के जोगिंद्रनगर स्थित राजकीय आयुर्वैदिक चिकित्सालय में भी बिस्तरों की क्षमता 10 से बढ़ाकर 30 करने का निर्णय लिया गया। बैठक में कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां नागरिक अस्पताल की क्षमता 50 बिस्तरों से बढ़ाकर 100 करने और विभिन्न श्रेणियों के 16 पद भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।

एच.पी.पी.टी.सी.एल की प्राधिकृत शेयर पूंजी 50 करोड़ बढ़ी

मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड की प्राधिकृत शेयर पूंजी को 300 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 350 करोड़ रुपए करने का निर्णय लिया है। वहीं पंचायत चौकीदारों का वेतन 1 अप्रैल, 2019 से 4 हजार रुपए से बढ़ाकर 4500 रुपए प्रति माह करने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने मंडी जिला के सिराज दीप उत्सव, थुनाग को जिला स्तरीय मेले का दर्जा देने को स्वीकृति प्रदान की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!