विवाहिता की मौत पर मायके वालों का हंगामा, ससुराल पक्ष पर लगाए हत्या के आरोप

Edited By kirti, Updated: 01 Jun, 2019 04:46 PM

married women

रेणुका विधानसभा क्षेत्र के शिमनाणा गांव में एक विवाहिता की मौत पर जमकर हंगामा हुआ। इस मौत को ससुराल पक्ष जहां आत्महत्या बता रहे है। वहीं मायका पक्ष ने ससुराल पक्ष पर विवाहिता की हत्या के आरोप लगाए हैं और उचित कार्रवाई की मांग को लेकर जिला मुख्यालय...

नाहन(सतीश): रेणुका विधानसभा क्षेत्र के शिमनाणा गांव में एक विवाहिता की मौत पर जमकर हंगामा हुआ। इस मौत को ससुराल पक्ष जहां आत्महत्या बता रहे है। वहीं मायका पक्ष ने ससुराल पक्ष पर विवाहिता की हत्या के आरोप लगाए हैं और उचित कार्रवाई की मांग को लेकर जिला मुख्यालय नाहन पहुंचे। मायके पक्ष के लोगों का कहना है कि विवाहिता को मारने से पहले बकायदा उसके पति ने विवाहिता की उसकी बहन से बात करवाई और यह भी कहा कि वह आखिरी बार उससे बात कर रही है।
PunjabKesari

आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने पुलिस को भी गुमराह किया है और पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज ना कर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। उनका कहना है कि सीधे तौर पर अमृत का दीना देवी की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है। वहीं मृतका की बहन ने बताया कि मरने से पहले जब उसकी बहन से बात करवाई गई तो वह काफी सहमी हुई थी और उसने कहा कि उसे उसके पति द्वारा पिटाई की जा रही है और उसे रस्सियों से बांधा गया है।
PunjabKesari

उन्होंनेे कहा कि विवाहिता के पति और ससुर द्वारा इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। वहीं विवाहिता के मायकेे पक्ष के लोग काफी समय तक शव गृह के बाहर इस बात पर डटे रहे कि विवाहिता के पति और ससुर की गिरफ्तारी के बाद ही पोस्टमार्टम करने दिया जाएगा। पुलिसकर्मियों की काफी जद्दोजहद के बाद मायका पक्ष के लोग पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए पुलिस ने मामले में विवाहिता के पति को हिरासत में लिया है देखना यह होगा कि पुलिस मामले में आगे क्या कार्रवाई अमल में लाती है।
PunjabKesari

उधर इस बारे में एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद मौत के असली कारणों का पता लग पाएगा। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!