पालमपुर में फैंस के सिर चढ़कर बोला था अभिनेता ऋषि कपूर का जादू

Edited By Vijay, Updated: 30 Apr, 2020 06:41 PM

magic of actor rishi kapoor was done by raising the heads of fans in palampur

एंबैसडर कार में बैठा मंगल और मंगल को देखने के लिए लालायित लोग। यह दृश्य वर्ष 1986 में ले जाता है जब जाने-माने फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर पालमपुर में शूटिंग करने पहुंचे थे। एक चादर मैली सी फिल्म में ऋषि कपूर ने प्रमुख भूमिका निभाई थी। इ

पालमपुर (भृगु): एंबैसडर कार में बैठा मंगल और मंगल को देखने के लिए लालायित लोग। यह दृश्य वर्ष 1986 में ले जाता है जब जाने-माने फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर पालमपुर में शूटिंग करने पहुंचे थे। एक चादर मैली सी फिल्म में ऋषि कपूर ने प्रमुख भूमिका निभाई थी। इस फिल्म की शूटिंग कई दिनों तक पालमपुर में चलती रही थी। फिल्म में ऋषि कपूर ने मंगल की भूमिका निभाई थी।
PunjabKesari, Film Shooting Image

फिल्म से जुड़ा किस्सा

फिल्म के निर्देशक सुखवंत धड्डा अपने क्रू के साथ जा रहे थे कि सुंगल में एक भेड़ पालक अपनी पारंपरिक वेशभूषा में भेड़ बकरियों के साथ जा रहा था। डायरैक्टर को यह इतना भाया कि उन्होंने फिल्म में इस सीन को डाला तथा वर्तमान में पशुपालन विभाग में सहायक निदेशक पद पर कार्यरत डॉ. मुंशी राम ने उस समय भेड़ पालक की भूमिका फिल्म में निभाई थी। डॉ. मुंशीराम के अनुसार ऋषि कपूर बड़े अभिनेता होने के बावजूद अत्यंत सरल तथा मृदुभाषी थे।PunjabKesari, Film Shooting Image

पृथ्वीराज कपूर का रहा पालमपुर से गहरा नाता

सुप्रसिद्ध कलाकार पृथ्वीराज कपूर का पालमपुर से गहरा नाता रहा है। पृथ्वीराज कपूर ऋषि कपूर के दादा थे तथा बताया जा रहा हे कि ऋषि कपूर भी बचपन में अपने दादा के साथ पालमपुर आ चुके हैं। पालमपुर की खूबसूरती से वे इतने प्रभावित थे कि उन्होंने अंद्रेटा में प्लॉट भी ले रखा था। वह प्रतिवर्ष यहां आते तथा प्रसिद्ध कलाकार सरदार सोभा सिंह के साथ कई दिन बिताते। सरदार सोभा सिंह कला दीर्घा के आसपास ही आज भी पृथ्वीराज कपूर की जमीन बताई जा रही है।
PunjabKesari, Film Shooting Image

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!