हिमाचल में 4408 लाभार्थियों को 96.03 करोड़ रुपए के ऋण वितरित : सरवीण चौधरी

Edited By Vijay, Updated: 03 Mar, 2021 10:51 PM

loans of 96 03 crore distribute to 4408 beneficiaries in himachal

हिमाचल प्रदेश अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम ने अब तक प्रदेश में अल्पसंख्यक समुदायों के 2763 लाभार्थियों को 54.90 करोड़ रुपए के टर्म और शिक्षा ऋण वितरित किए हैं। वहीं निगम ने 1645 विशेष रूप से सक्षम लोगों को 41.13 करोड़ रुपए के ऋण वितरित किए हैं।

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम ने अब तक प्रदेश में अल्पसंख्यक समुदायों के 2763 लाभार्थियों को 54.90 करोड़ रुपए के टर्म और शिक्षा ऋण वितरित किए हैं। वहीं निगम ने 1645 विशेष रूप से सक्षम लोगों को 41.13 करोड़ रुपए के ऋण वितरित किए हैं। यह बात बुधवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने हिमाचल प्रदेश अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम निदेशक मंडल की 45वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस प्रकार निगम के गठन से लेकर प्रदेश के 4408 लाभार्थियों को 96.03 करोड़ रुपए के ऋण वितरित किए गए हैं।

सरकार अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और उनके लिए समर्पण भाव से कार्य कर रही है। उन्होंने अधिकारियों से प्रदेश के अल्पसंख्यक वर्गों जैसे मुसलमान, बौद्ध, जैन, पारसी, ईसाई और सिखों के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं के सफल कार्यान्वयन की दिशा में हरसंभव प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने अल्पसंख्यक समुदायों की समस्याओं के निवारण पर अधिक ध्यान केंद्रित करने पर बल दिया। उन्होंने अल्पसंख्यक समुदायों के कल्याण के लिए दूरदर्शी दृष्टिकोण का आह्वान करते हुए कहा कि बेहतर समन्वय और अधिक प्रयासों से इन समुदायों का कल्याण सुनिश्चित किया जा सकता है।

वर्ष 2020-21 में 128 लाभार्थियों को 601.15 लाख के ऋण वितरित

मंत्री ने कहा कि वर्ष 2018-19 के दौरान लगभग 118 लाभार्थियों को 444.45 लाख रुपए, जबकि वर्ष 2019-20 में 119 लाभार्थियों को 500.64 लाख रुपए की राशि वितरित की गई। वर्ष 2020-21 के दौरान राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम के लक्ष्य को पूरा करते हुए 128 लाभार्थियों को 601.15 लाख रुपए के ऋण वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश हैंडीकैप्ड फाइनांस एंड डिवैल्पमैंट कार्पोरेशन के माध्यम से वर्तमान राज्य सरकार ने 196 दिव्यांगों को ऋण वितरित किए हैं। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय गुप्ता, निदेशक कृतिका कुलहारी, विशेष सचिव वित्त राकेश कंवर, कंपनी सचिव कंवल अरोड़ा और प्रबंधक सीएल शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!