यहां शराब विक्रेताओं के हौसले बुलंद, मनमाने रेट पर बेची जा रही शराब

Edited By Vijay, Updated: 05 Apr, 2019 05:52 PM

liquor vendor sale liquor on arbitrary rate

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनावों के दौरान शराब विक्रेताओं द्वारा धड़ल्ले से मनमाने रेट पर शराब की बिक्री जारी है। प्रदेश आबकारी नीति के चलते पहले से ही पड़ोसी राज्यों की अपेक्षा शराब महंगी है। वहीं जिला मंडी में शराब के ठेकेदार प्रिंट मैक्सिमम रीटेल...

सुंदरनगर (नितेश सैनी): हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनावों के दौरान शराब विक्रेताओं द्वारा धड़ल्ले से मनमाने रेट पर शराब की बिक्री जारी है। प्रदेश आबकारी नीति के चलते पहले से ही पड़ोसी राज्यों की अपेक्षा शराब महंगी है। वहीं जिला मंडी में शराब के ठेकेदार प्रिंट मैक्सिमम रीटेल प्राइस (एम.आर.पी.) के ऊपर धडल्ले से शराब बेच कर खूब चांदी कूट रहे हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में आबकारी नीति के तहत प्रिंट रेट से अधिक कीमत पर शराब बेचे जाने पर ठेकेदार का लाइसैंस रद्द करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश आबकारी नीति के अनुसार ठेका संचालक को दुकान के बाहर सभी ब्रांड और उनकी रेट लिस्ट जारी करना अनिवार्य है लेकिन ठेकेदारों द्वारा शहर के बीचोंबीच लोगों से मनमाने रेट पर शराब बेचकर विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।

एम.आर.पी. रेट 119, 150 रुपए में बेची जा रही बीयर

आलम यह है कि जिला मंडी के सुंदरनगर में बिकने वाली किंगफिशर स्ट्रांग प्रीमियम बीयर की एक बोतल पर एम.आर.पी. रेट 119 रुपए लिखा होता है लेकिन इसे सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए 150 रुपए में बेचा जाता है। यही हाल अंग्रेजी शराब की बिक्री को लेकर भी है। विभिन्न शराब ब्रांड की बोतल की कीमत शहर में अधिक व कुछ किलोमीटर के बाद ही कम हो जाती है और रॉयल स्टेग 518 की जगह 530 की बेची जा रही है। इस प्रकार से शराब विक्रेताओं द्वारा नियमों को ताक पर रखने से अधिकारियों की साफतौर पर मिलीभगत होने के कारण शिकायतों के बाद भी इनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाती है।

लिखित में शिकायत आई तो होगी कार्रवाई

डिप्टी कमिश्नर स्टेट एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमैंट मंडी प्रीतपाल सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। अगर लिखित में शिकायत आएगी तो विभाग शराब के ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करेगा। ठेकों का निरीक्षण कर रेट लिस्ट लगवा दी जाएगी।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!