सफलता: कुल्लू पुलिस ने हरियाणा निवासी से पकड़ी 960 ग्राम चरस

Edited By kirti, Updated: 13 Oct, 2019 10:47 AM

kullu police

कुल्लू पुलिस ने भुंतर थाना के तहत बजौरा नाके पर शनिवार देर रात हरियाणा निवासी से चरस बरामद की। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया बजौरा नाके पर चेकिंग के दौरान रात 2:00 बजे के करीब एक स्कॉर्पियो गाड़ी(एचआर 13G 7555) को चेकिंग के लिए रोका तो गाड़ी में...

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू पुलिस ने भुंतर थाना के तहत बजौरा नाके पर शनिवार देर रात हरियाणा निवासी से चरस बरामद की। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया बजौरा नाके पर चेकिंग के दौरान रात 2:00 बजे के करीब एक स्कॉर्पियो गाड़ी(एचआर 13G 7555) को चेकिंग के लिए रोका तो गाड़ी में बैठे 26 वर्षीय सीनू निवासी गोहाना थाना व जिला बहादुरगढ़ हरियाणा और 42 वर्षीय राजेश निवासी माजरी, तहसील व जिला बहादुरगढ़, हरियाणा से 960 ग्राम चरस बरामद की गई।

एसपी कुल्‍लू ने बताया कआरोपितों को गिरफ्तार कर गाड़ी को जब्त किया गया है। यह दोनों चरस को कहां ले जा रहे थे और कहां से लेकर आए हैं, पुलिस इसकी छानबीन कर रही है। कुल्‍लू जिला में अंतरराष्‍ट्रीय दशहरा के चलते हजारों पर्यटक रोजाना यहां पहुंच रहे हैं और इसी भीड़ का फायदा उठाकर तस्‍कर अपने मंसूबों को कामयाब करने में जुटे हैं। हिमाचल प्रदेश में गैर कानूनी तरीके से भांग की खेती करने वाले अब चरस की तस्‍करी में जुट गए हैं। हिमाचल प्रदेश में फेस्टिवल सीजन के दौरान नशे की तस्‍करी के मामले बढ़ जाते हैं। हिमाचल प्रदेश पुलिस भी इन दिनों पूरी तरह सतर्क है व तस्‍करों पर शिकंजा कसा जा रहा है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!