कांग्रेस के इस खास मकसद के लिए मंडी और कांगड़ा का दौरा करेंगे कुलदीप राठौर

Edited By Vijay, Updated: 29 Nov, 2020 07:16 PM

kuldeep rathore will visit mandi and kangra

विश्व व्यापी कोरोना महामारी से निपटने और अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते प्रदेश कांग्रेस आईजीएमसी के बाद अब नेरचौक और टांडा मेडिकल कॉलेज को उपकरण भेंट करेगी। इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर जिला मंडी और कांगड़ा के दौरे पर...

शिमला (योगराज/राक्टा): विश्व व्यापी कोरोना महामारी से निपटने और अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते प्रदेश कांग्रेस आईजीएमसी के बाद अब नेरचौक और टांडा मेडिकल कॉलेज को उपकरण भेंट करेगी। इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर जिला मंडी और कांगड़ा के दौरे पर जाएंगे। इसके तहत वह सोमवार को जिला मंडी के नेरचौक मेडिकल कॉलेज और 1 दिसम्बर को टांडा मेडिकल कॉलेज में मेडिकल उपकरणों को दान करेंगे। इनमें बैड, व्हील चेयर, बीपी चैक उपकरण, फेस शील्ड, नस्ल फ्लो केन्वला, कैथेरटर माऊंट और कलोज्ड सर्किट कैथेरट उपकरण शामिल हैं।

कांग्रेस आपदा फंड से दान किए जा रहे उपकरण

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए कांग्रेस आपदा फंड से कोविड केंद्रों को उपकरण दान कर रही है। इसके साथ ही पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकत्र्ताओं द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पहले चरण के तहत पार्टी ने आईजीएमसी को उपकरण भेंट किए थे। उन्होंने बताया कि कोरोना संकट काल के दौरान पार्टी ने जरूरतमंद लोगों को आर्थिक मदद के साथ ही राशन, मास्क, सैनिटाइजर सहित खाद्य वस्तुएं भी उपलब्ध करवाई थीं। उन्होंने कहा कि पार्टी संकट की इस घड़ी में लोगों के साथ खड़ी है।

साढ़े 13 लाख के उपकरणों की खरीद

प्रदेश कांग्रेस ने करीब साढ़े 13 लाख रुपए के उपकरणों की खरीद की है। इसके तहत साढ़े 7 लाख के उपकरण आईजीएमसी अस्तपाल को दिए जा चुके हंै जबकि आगामी दो दिनों में क्रमश: 3-3 लाख रुपए के उपकरण नेरचौक और टांडा मैडीकल कालेज को दिए जाएंगे।

कोरोना के चलते लटका बूथ कमेटियों का गठन

कोरोना के चलते कांग्रेस की बूथ कमेटियों का गठन भी लटक गया है। हालांकि कुछ ब्लॉकों की तरफ से बूथ कमेटियों की सूची पार्टी मुख्यालय को प्रेषित की गई है लेकिन सभी बूथों में कमेटियों के गठन में अभी समय लगेगा। इसके साथ ही पार्टी ने स्थिति सामान्य न होने तक वीडियो कॉन्फ्रंैसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!