जानिए हिमाचल में कांग्रेस किस दिन करेगी लोकसभा प्रत्याशियों का ऐलान

Edited By Ekta, Updated: 22 Mar, 2019 05:07 PM

know what congress will do in himachal on the day of lok sabha candidate

हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करने में भाजपा और कांग्रेस का फंसा पेंच फिलहाल सुलझा नहीं है। दोनों ही दल प्रत्याशियों के नाम को लेकर एक-दूसरे का मुंह देख रहे हैं कि कौन किसको टिकट देता है। प्रदेश कांग्रेस के...

शिमला (योगराज): हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करने में भाजपा और कांग्रेस का फंसा पेंच फिलहाल सुलझा नहीं है। दोनों ही दल प्रत्याशियों के नाम को लेकर एक-दूसरे का मुंह देख रहे हैं कि कौन किसको टिकट देता है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी की दिल्ली में टिकटों को लेकर शीर्ष नेतृत्व के साथ मीटिंग हुई है और प्रदेश की स्थिति से आलाकमान से अवगत करवाया गया है। 25 मार्च को पार्टी हाई कमान टिकट को लेकर मीटिंग करेगी जिसमें प्रत्याशियों के नामों पर मोहर लगेगी।
PunjabKesari

कांग्रेस पार्टी मजबूत, जिताऊ और भाजपा के प्रत्याशियों को ध्यान में रखते हुए टिकट का फैसला लेगी। वहीं मंडी लोकसभा क्षेत्र से पंडित सुख राम के पोते आश्रय शर्मा के कांग्रेस के संपर्क में होने की चर्चाओं के सवाल के जवाब में कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि अभी इस तरह की कोई बात नहीं है लेकिन पार्टी की सभी पहलुओं पर नजर है और पार्टी हाईकमान ही टिकटों का अंतिम फैसला लेगा। कांगड़ा लोकसभा सीट पर शांता कुमार का चुनाव न लड़ने का फैसला कांग्रेस को जीत को और मजबूत करेगा। कांग्रेस और भाजपा का टिकट को लेकर चल रहा मंथन फिलहाल किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा है। कांग्रेस जहां 25 मार्च के बाद टिकट को फाइनल करने की बात कह रही है तो वंही भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की आज दिल्ली में मीटिंग चल रही है जिसमें भाजपा हिमाचल प्रदेश के टिकटों को लेकर फैसला ले सकती है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!