प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर खादवी गांव आज भी इस सुविधा से वंचित

Edited By Vijay, Updated: 11 Aug, 2018 08:30 PM

khadavi village with natural beauty is still deprived of this facility

जिला कुल्लू आऊटर सिराज क्षेत्र का सबसे दुर्गम क्षेत्र की पंचायत बुच्छैर का एक प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर गांव खादवी है। गांव में चजाई नाग देवता का प्राचीन एवं प्रसिद्ध मंदिर है। खादवी नाग, चजाई नाग देवता के सान्निध्य में हर साल ग्रामीण मेले मनाए...

आनी: जिला कुल्लू आऊटर सिराज क्षेत्र का सबसे दुर्गम क्षेत्र की पंचायत बुच्छैर का एक प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर गांव खादवी है। गांव में चजाई नाग देवता का प्राचीन एवं प्रसिद्ध मंदिर है। खादवी नाग, चजाई नाग देवता के सान्निध्य में हर साल ग्रामीण मेले मनाए जाते हैं। गांव खादवी में प्राचीन देव परंपरा के अनुसार मेलों व त्यौहारों आदि का आयोजन किया जाता है। इस गांव तक सड़क सुविधा न होने से गांव के लोग अपना राशन का सामान पीठ पर उठाकर लाते हैं। गांव खादवी में सभी घर लकड़ी एवं पत्थर से बने हंै, कोई भी पक्का मकान नहीं है क्योंकि सड़क सुविधा न होने से गांव का कोई विकास नहीं हो पाया है।

आज भी सड़क सुविधा के लिए तरस रहे कई गांव
आनी खंड की दूरदराज एवं पिछड़ी ग्राम पंचायत बुच्छैर में बहुत से गांव आज भी सड़क सुविधा के लिए तरस रहे हैं। ग्राम पंचायत बुच्छैर एक रमणीक स्थल है। घने जंगल, शुद्ध वातावरण एवं देवी-देवताओं के तपोस्थल, मंदिर व सैरगाह यहां मौजूद हैं। हिम संस्कृति संस्था एवं आऊटर सिराज एसोसिएशन ने आनी क्षेत्र के सबसे सुंदर एवं ऐतिहासिक गांव खादवी पर एक स्मारिका लिखी है, जिसमें इस गांव की हर परंपरा का विवरण दिया गया है।

गांव के इतिहास पर लिखी गई स्मारिका का विमोचन
शनिवार को गांव खादवी के इतिहास पर लिखी गई स्मारिका का विमोचन किया गया। इस अवसर पर कारदार मोहर दास, पुजारी राजाराम, सुंदर सिंह, देवता गूर डुडुराम, एस.आर. शर्मा, चमन शर्मा, कंवर चौहान, राजू शर्मा, प्रधान एवं कारदार आदि युवा मंडल खादवी के सदस्य उपस्थित थे। गांव खादवी की संस्कृति स्मारिका का प्रकाशन करने के लिए स्थानीय विधायक किशोरी लाल सागर ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

गांव के लिए शुरू हुआ सड़क का काम
विधायक ने कहा कि आनी विधानसभा क्षेत्र में अनेक  धार्मिक पर्यटन स्थल हैं जिनकी अपनी परंपरा व पहचान है, जिसमें बुच्छैर पंचायत का खादवी गांव प्रमुख है। गांव के लिए सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इसी साल गांव खादवी सड़क सुविधा से जोड़ दिया जाएगा ताकि गांव की प्राकृतिक एवं धार्मिक सुंदरता को निहारने देश एवं विदेश के पर्यटक यहां आसानी से पहुंच सकें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!