करवा चौथ व्रत : निर्जल रहकर परंपरा के साथ इन चिकित्सकों ने अपनी ड्यूटी भी निभाई

Edited By kirti, Updated: 18 Oct, 2019 11:23 AM

karva chauth vrat

सिस्टर शब्द सुनते ही आंखों के सामने मरीजों की सेवा में तत्पर नर्सों का चेहरा ही दिखता है। कभी तीमारदारों के ताने तो कभी मरीजों की ओर से शिकायतें, यही वर्ग है जोकि सहज स्वभाव से सुनने के बाद भी एक मां की तरह अपने मरीज की तीमारदारी करता है, लेकिन अपनी...

हमीरपुर (शिवम): सिस्टर शब्द सुनते ही आंखों के सामने मरीजों की सेवा में तत्पर नर्सों का चेहरा ही दिखता है। कभी तीमारदारों के ताने तो कभी मरीजों की ओर से शिकायतें, यही वर्ग है जोकि सहज स्वभाव से सुनने के बाद भी एक मां की तरह अपने मरीज की तीमारदारी करता है, लेकिन अपनी ड्यूटी के प्रति इनके जैसी कर्तव्यपरायणता कहीं देखने को नहीं मिलती। हर साल की तरह इस बार भी करवा चौथ के दिन भी राधाकृष्णन मैडीकल कालेज अस्पताल में शिफ्टों में नर्सें व महिला चिकित्सक अपनी जिम्मेदारी को पूरी शिद्दत से निभाती रहीं। साल में एक बार आने वाले अखंड सौभाग्यवती का वरदान लेने के लिए करवा चौथ व्रत की अपनी परंपरा को भी निभाया और ड्यूटी से भी मुंह नहीं मोड़ा।

भूखे-प्यासे होने के बावजूद एक वार्ड से दूसरे वार्ड व सीढिय़ां चढ़ते हुए सैंकड़ों चक्कर लगाने के बावजूद इनके चेहरे पर किसी तरह कोई शिकन नहीं थी। उन्होंने एक-दूसरे को बधाई देने के साथ सरगी भी बांटी। बता दें कि अस्पताल में सुबह, दोपहर व रात्रि 3 शिफ्टों में स्टाफ नर्सें ड्यूटी देती हैं। वीरवार को करवा चौथ के दिन जिला मुख्यालय के तमाम विभागों में महिला कर्मचारियों कोअवकाश था, लेकिन नर्सें इस दिन भी ड्यूटी देती रहीं। उधर, पुलिस विभाग में भी जिला मुख्यालय में एमरजैंसी के चलते दोपहर तक कुछेक महिलाओं को ड्यूटी पर बुलाया गया और दोपहर बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!