Judo Championship : 56 कि.ग्रा. भार वर्ग में इंदौरा ने झटका Gold

Edited By Vijay, Updated: 12 Sep, 2018 08:43 PM

judo championship indora won the gold in 56 kg weight class

बुधवार को हि.प्र. विश्वविद्यालय शिमला के तत्वावधान में 2 दिवसीय इंटर कॉलेज जूडो प्रतियोगिता राजकीय महाविद्यालय इंदौरा में शुरू हुई। यह प्रतियोगिता प्रिंसीपल प्रमोद पटियाल की अध्यक्षता में हो रही है, जिसमें सैल प्राधिकरण इकाई कंदरोड़ी के उप...

इंदौरा (अजीज): बुधवार को हि.प्र. विश्वविद्यालय शिमला के तत्वावधान में 2 दिवसीय इंटर कॉलेज जूडो प्रतियोगिता राजकीय महाविद्यालय इंदौरा में शुरू हुई। यह प्रतियोगिता प्रिंसीपल प्रमोद पटियाल की अध्यक्षता में हो रही है, जिसमें सैल प्राधिकरण इकाई कंदरोड़ी के उप महाप्रबंधक यशवंत नेगी बतौर मुख्यातिथि सम्मिलित हुए। उनके साथ सहायक महाप्रबंधक सुहेल अहमद लोन व धर्म पाल सिंह विशेष रूप से कार्यक्रम में शामिल हुए।
PunjabKesari
25 महाविद्यालयों के 160 महिला व पुरुष खिलाड़ी ले रहे भाग
प्रतियोगिता प्रबंध सचिव प्रो. आर.के. जमवाल ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में प्रदेश के 25 महाविद्यालयों के 160 महिला व पुरुष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। वहीं पहले दिन पुरुष के 56 कि.ग्रा. भार वर्ग व अंडर 44 भार वर्ग महिला के मुकाबले करवाए गए,  जिसमें 56 कि.ग्रा. भार वर्ग पुरुष मुकाबलों में इंदौरा कॉलेज के मनीष ने ऊना कॉलेज के मोहित को पटखनी देकर गोल्ड पर कब्जा जमाया जबकि मंडी कॉलेज के सत्यम गुलेरिया व हमीरपुर कॉलेज के राजीव कुमार को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा।
PunjabKesari
महिला 44 कि.ग्रा. भार वर्ग में संजौली कॉलेज प्रथम
उधर, महिला अंडर 44 कि.ग्रा. भार वर्ग मुकाबले में राजकीय महाविद्यालय संजौली की वर्षा ठाकुर ने गोल्ड, इंदौरा कॉलेज की अर्चना कुमारी ने सिल्वर, कुल्लू कॉलेज की पल्लवी ठाकुर व राजकीय महाविद्यालय सीमा की निकिता साम्ब्रा ने ब्रॉन्ज मैडल जीते। इस अवसर पर पी.टी.ए. अध्यक्ष कमल शर्मा, पूर्व अध्यक्ष कुलदीप कीपा, भोपाल कटोच, देवराज शर्मा, सोशल वेल्फेयर क्लब के अध्यक्ष सुधीर कटोच, डा. अशोक व अशोक शर्मा सहित अन्य गण्यमान्य उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!