प्रेरणा स्त्रोत : स्व. जोधामल कुठियाला ने टांडा टीबी सैनेटोरियम को दान की थी 560 कनाल भूमि

Edited By Jinesh Kumar, Updated: 23 Nov, 2020 11:02 AM

jodhamal kuthiala donated 560 kanals of land to tanda tb sanatorium

प्रेरणा स्त्रोत की आज की कड़ी में हम नमन करते हैं महान दानवीर स्व. जोधामल कुठियाला को जिन्होंने वर्ष 1952 में 207 बिस्तरों वाला टीबी सैनिटोरियम बनाने के लिए टांडा में 560 कनाल भूमि दान की थी। उस समय इस अस्पताल का श्रीगणेश तत्कालीन पंजाब के...

गग्गल (अनजान): प्रेरणा स्त्रोत की आज की कड़ी में हम नमन करते हैं महान दानवीर स्व. जोधामल कुठियाला को जिन्होंने वर्ष 1952 में 207 बिस्तरों वाला टीबी सैनिटोरियम बनाने के लिए टांडा में 560 कनाल भूमि दान की थी। उस समय इस अस्पताल का श्रीगणेश तत्कालीन पंजाब के मुख्यमंत्री प्रताम सिंह कैरो से करवाया था। इसकी जानकारी देते हुए टांडा मैडीकल कालेज के अधीक्षक कुलदीप चंद तथा ऑफिस में कार्यरत सतीश भारद्वाज ने बताया कि 1952 से लेकर 1958 तक टीबी सैनेटोरियम का पूरा खर्चा दानवीर जोधमल ही करते थे। 1958 में उन्होंने यह अस्पताल हिमाचल सरकार को सौंप दिया और तब उसका विधिवत उद्घाटन तत्कालीन राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद ने 21 मई 1958 को किया था। उल्लेखनीय है कि दानवीर जोधामल जी ने मरीजों के तीमारदारों के ठहरने के लिए अस्पताल के साथ एक सराय का भी निर्माण करवाया था, जहां आजकल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तथा लोक निर्माण विभाग के कार्यालय चल रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!