6 माह से समस्या का समाधान न होने पर विद्युत बोर्ड का JE चार्जशीट

Edited By Ekta, Updated: 08 Jul, 2019 12:19 PM

je charge sheet of electricity board if the problem is not resolved for 6 month

सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत पटलांदर के सीनियर सैकेंडरी स्कूल में आयोजित जनमंच कार्यक्रम के दौरान इसी गांव की एक समस्या पर 6 माह से कोई कार्रवाई न होने पर पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने विद्युत बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता को चार्जशीट करने के...

सुजानपुर (अश्वनी): सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत पटलांदर के सीनियर सैकेंडरी स्कूल में आयोजित जनमंच कार्यक्रम के दौरान इसी गांव की एक समस्या पर 6 माह से कोई कार्रवाई न होने पर पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने विद्युत बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता को चार्जशीट करने के आदेश दे दिए। लोगों की समस्याओं पर संज्ञान न लेने पर बिफरे मंत्री ने कहा कि काम में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्यक्रम में पटलांदर गांव की महिलाओं ने मंत्री को बताया कि बीते 6 माह से पंचायत में ट्रांसफार्मर लगाया गया है, लेकिन अभी तक लोगों को इस ट्रांसफार्मर से कनैक्शन देने की सुविधा प्राप्त नहीं हुई है, जिस पर महिलाओं ने बोर्ड के जे.ई. को लेकर आपत्ति दर्ज करवाई और काम में कोताही बरतने की बात कही। 

मौके पर जिलाधीश ने कनिष्ठ अभियंता को इस पूरे मसले पर सफाई देने के लिए खड़ा किया तो वह संबंधित विषय पर कोई भी उपयुक्त जवाब नहीं दे पाया, जिस पर पंचायती राज मंत्री ने बोर्ड के अधीक्षण अभियंता को इस कनिष्ठ अभियंता पर अपने कार्य में कोताही बरतने पर चार्जशीट करने के आदेश दिए, जिस पर बोर्ड के उच्चाधिकारियों ने जे.ई. को मौके पर ही चार्जशीट किया। इस मौके पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि केंद्र सरकार ने गांव, गरीब व किसान की चिंता की है और विद्यार्थियों की पढ़ाई, युवाओं को कमाई, बुढ़ापे में दवाई तथा आम जनता की सुनवाई को अपना ध्येय बनाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनमंच में प्रस्तुत शिकायतों को पूरी गंभीरता से ले रही है और इसका समयबद्ध निवारण सुनिश्चित किया गया है।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!