जे.बी.टी. के 104 पदों पर काऊसलिंग आज से शुरु

Edited By prashant sharma, Updated: 12 Feb, 2021 12:02 PM

jbt counseling begins on 104 posts of

जिला कांगड़ा में जे.बी.टी. के 104 पदों, जिसमें सामान्य वर्ग-38, आर्थिक कमजोर वर्ग-13, सामान्य स्वतंत्रता सैनीनी आश्रित-1, अन्य पिछड़ा वर्ग-17, अन्य पिछड़ा वर्ग आई.आर.डी.पी.-4, अन्य पिछड़ा वर्ग स्वतंत्रता सैनानी आश्रित-01, अनुसूचित जाति-19, अनुसूचित जाति...

धर्मशाला (नवीन) : जिला कांगड़ा में जे.बी.टी. के 104 पदों, जिसमें सामान्य वर्ग-38, आर्थिक कमजोर वर्ग-13, सामान्य स्वतंत्रता सैनीनी आश्रित-1, अन्य पिछड़ा वर्ग-17, अन्य पिछड़ा वर्ग आई.आर.डी.पी.-4, अन्य पिछड़ा वर्ग स्वतंत्रता सैनानी आश्रित-01, अनुसूचित जाति-19, अनुसूचित जाति आई.आर.डी.पी.-4, अनुसूचित जाति स्वतंत्रता सैनानी आश्रित-1, अनुसूचित जनजाति-5, अनुसूचित जनजाति आई.आर.डी.पी.-1 की भर्ती डाइट कांगड़ा स्थित धर्मशाला के कार्यालय में 12 फरवरी को जिला कांगड़ा के अभ्यार्थियों के लिए होगी। 13 फरवरी को अन्य जिला के अभ्यार्थियां की कांउंसलिंग होगी। उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कांगड़ा मोहिंद्र कुमार धीमान ने बताया कि काउंसलिंग में सभी वर्गों के अभ्यार्थियों जिन्होंने 31 दिसम्बर 2013 तक जे.बी.टी. का 2 वर्ष का प्रशिक्षण उर्त्तीण एवं जे.बी.टी. टैट पास किया है तथा जिनका नाम किसी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हो, अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा इनकी एक सत्यापित प्रति सहित दी गई तिथि को प्रातः 10 बजे डाइट कांगड़ा स्थित धर्मशाला के कार्यालय में उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि कांगड़ा के अभ्यार्थियों के नामों की सूचियां संबंधित रोजगार कार्यालयों से प्राप्त हुई हैं, जिन्हें काउंसलिंग के लिए पत्र भेजे जा चुके हैं। फिर भी यदि किसी अभ्यार्थी को समय पर बुलावा पत्र प्राप्त नहीं होता है तो वे 12 फरवरी को काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि 641 अभ्यार्थियों को बुलावा पत्र भेजे गए हैं।
 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!