बिलासपुर में कृषि मंत्री की अध्यक्षता में सजा जनमंच, जानिए कितनी समस्याओं का हुआ निपटारा

Edited By Vijay, Updated: 03 Nov, 2019 07:55 PM

janmanch program in bilaspur

बिलासपुर जिला के झंडूता विधानसभा क्षेत्र की 7 पंचायतों की समस्याओं के समाधान के मद्देनजर पंचायत घर कलोल में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश के कृषि एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रामलाल मारकंडा ने की।

बिलासपुर (मुकेश): बिलासपुर जिला के झंडूता विधानसभा क्षेत्र की 7 पंचायतों की समस्याओं के समाधान के मद्देनजर पंचायत घर कलोल में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश के कृषि एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रामलाल मारकंडा ने की। वहीं कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनियां लगाई गईं, जिसमें कृषि विभाग द्वारा जीरो बजट प्राकृतिक खेती और उसके फायदों सहित कृषि उपकरणों की जानकारी स्थानीय किसानों तक पहुंचाने के लिए खासतौर पर स्टाल लगाया गया।

जनमंच कार्यक्रम में पहुंचे 119 मामले

डीसी बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने बताया कि जनमंच कार्यक्रम में कुल 119 विभिन्न समस्याओं और मांगों से संबंधित पत्र प्राप्त हुए, जिनमें जनमंच से पूर्व की गतिविधियों के दौरान 53 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें 13 शिकायतें एवं 40 मांगें प्राप्त हुईं। जनमंच में 53 मामलों पर कार्रवाई करके उनका निपटारा सुनिश्चित बनाया जा चुका है। जनमंच कार्यक्रम में मौके पर 66 मामले प्राप्त हुए, जिन्हें संबंधित विभागों को सौंपकर 15 दिन के भीतर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें आयुर्वैदिक विभाग ने 139 तथा स्वास्थ्य विभाग ने 250 लोगों की नि:शुल्क जांच की तथा उन्हें नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित कीं।

नवजात बच्चियों के परिजनों को एफडी व पौधे बांटे

कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री ने एक बूटा बेटी के नाम और बेटी है अनमोल योजना के तहत नवजात बच्चियों के परिजनों को एफडी और एक-एक पौधा भी वितरित किया। जनमंच कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उन्होंने इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार जनता के घर-द्वार पहुंचने और समस्याओं का पूर्ण समाधान करने की बात कही।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!