हरोली के बाथू में लगा जनमंच दरबार, कैबिनेट मंत्री राजीव सहजल ने सुनीं जनसमस्याएं

Edited By Vijay, Updated: 02 Dec, 2018 03:22 PM

janmanch in haroli cabinet minister listen people s problems

रविवार को ऊना के हरोली उपमंडल के दूसरे जनमंच कार्यक्रम का आयोजन बाथू गांव में किया गया, जिसमें सामजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राजीव सहजल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जनमंच कार्यक्रम में हरोली उपमंडल की चिन्हित 10 पंचायतों से संबंधित लोगों की...

ऊना (अमित): रविवार को ऊना के हरोली उपमंडल के दूसरे जनमंच कार्यक्रम का आयोजन बाथू गांव में किया गया, जिसमें सामजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राजीव सहजल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जनमंच कार्यक्रम में हरोली उपमंडल की चिन्हित 10 पंचायतों से संबंधित लोगों की शिकायतों व समस्याओं को सुना गया। हरोली प्रशासन द्वारा 10 दिन पहले लोगों की शिकायतों को ऑनलाइन मंगवाया गया था।
PunjabKesari

प्रशासन के पास कुल 37 शिकायतें प्राप्त हुईं थीं जिनमें से 15 शिकायतों को जनमंच कार्यकम से एक दिन पहले ही निपटा दिया गया था जबकि शेष 22 ऑनलाइन शिकायतों के अलावा हरोली सहित जिला के अन्य क्षेत्रों से आए लोगों की शिकायतों को मंत्री ने ध्यानपूर्वक सुना और कार्यक्रम में उपस्थित 32 विभागों के अधिकारियों को निर्देश देकर अधिकतर समस्यायों का मौका पर ही समाधान भी कर दिया गया जबकि लंबित समस्यायों को संबंधित विभागों द्वारा आगामी 15 दिनों के भीतर निपटारे के निर्देश दिए।
PunjabKesari

जनमंच को पड़पंच कहना विपक्ष की संकीर्ण मानसिकता

विपक्ष द्वारा जनमंच को पड़पंच कहने पर कैबिनेट मंत्री राजीव सहगल ने इसे विपक्ष की संकीर्ण मानसिकता बताया। उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम में उमड़ रही भीड़ इस बात का संकेत देती है कि जयराम सरकार का यह कार्यक्रम जनता में लोकप्रिय हो रहा है।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!