ITI के युवाओं के सपने होंगे साकार, मारुति सुजुकी में नौकरी के पक्के 'चांस'

Edited By Ekta, Updated: 01 May, 2018 01:53 PM

iti dream of youth will come true

जो युवा पैसों के अभाव में आईटीआई नहीं कर पा रहे हैं उनके लिए मारुति सुजुकी कंपनी बेहतर मंच प्रदान कराने जा रही है। कंपनी स्मार्ट स्किल कार्यक्रम के तहत ऐसे युवाओं को 2 साल की ट्रेनिंग और प्रतिमाह 11278 रुपए का स्टाइपेंड देने जा रही है। इसके लिए 3 और...

मंडी (नीरज): जो युवा पैसों के अभाव में आईटीआई नहीं कर पा रहे हैं उनके लिए मारुति सुजुकी कंपनी बेहतर मंच प्रदान कराने जा रही है। कंपनी स्मार्ट स्किल कार्यक्रम के तहत ऐसे युवाओं को 2 साल की ट्रेनिंग और प्रतिमाह 11278 रुपए का स्टाइपेंड देने जा रही है। इसके लिए 3 और 4 मई को आईटीआई मंडी के कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। इस बात की जानकारी आईटीआई मंडी के प्लेसमेंट अधिकारी दिनेश कुमार ने आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी। दिनेश कुमार ने बताया कि इस इंटरव्यू में 10वीं और 12वीं पास छात्र ही भाग ले सकते हैं जबकि ग्रेजुएशन कर चुके छात्र इसके लिए पात्र नहीं हैं। 
PunjabKesari

आवेदक की उम्र 18 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। कंपनी चयनित होने वाले छात्रों को दो वर्ष की निशुल्क ट्रेनिंग गुडगांव और मानेसर स्थित प्लांट पर करवाएगी। प्रशिक्षण के दौरान नाश्ता, दोहपर का भोजन, किताबें, वर्दी और जूते कंपनी की तरफ से मुहैया करवाए जाएंगे। जबकि बाकी जरूरतों को पूरा करने के लिए 11278 रुपए का स्टाइपेंड दिया जाएगा। यह कोर्स एनसीवीटी से मान्यता प्राप्त होगा और कोर्स के उपरांत कंपनी एक वर्ष का रोजगार भी देगी जिस दौरान 18 हजार रुपए का मासिक मानदेय भी दिया जाएगा। दिनेश कुमार ने प्रदेश अधिक से अधिक युवाओं से इस कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने का आहवान किया है। उन्होंने बताया कि इंटरव्यू के दौरान पहचान पत्र, दसवीं और बाहरवीं के प्रमाण पत्र तथा पांच फोटो साथ लाने होंगे। यहां पर एक लिखित परीक्षा होगी जिसको उतीर्ण करने के बाद युवाओं का चयन होगा।

 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!