ऊना में किशन कपूर ने IPH विभाग के अफसरों को लगाई जमकर लताड़, दिए ये निर्देश

Edited By kirti, Updated: 06 Jan, 2019 05:03 PM

iph department to the officers put flirtation

क्षेत्र में पहली बार हुए जनमंच में लोगों का जबरदस्त समर्थन देखने को मिला। मौसम खराब होने और हलकी बूंदाबांदी के बावजूद सैकड़ों की तादाद में लोग अपनी शिकायतें और समस्याएं लेकर जनमंच में पहुंचे। खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने जनता की समस्याएं...

ऊना : क्षेत्र में पहली बार हुए जनमंच में लोगों का जबरदस्त समर्थन देखने को मिला। मौसम खराब होने और हलकी बूंदाबांदी के बावजूद सैकड़ों की तादाद में लोग अपनी शिकायतें और समस्याएं लेकर जनमंच में पहुंचे। खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने जनता की समस्याएं सुनी। उनके साथ विधायक बलवीर सिंह सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौका पर मौजूद थे। हालत यह थी कि जनमंच के स्थल के आसपास की सड़के भी गाड़ियों से भरी थी। दूर-दूर से लोग जनमंच में अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे।

PunjabKesari
 

किशन कपूर ने दिए यह निर्देश

जनमंच के दौरान कई बार खूब ठहाके भी लगे। कुछ लोग अजीबो करीब समस्याएं लेकर पहुंचे थे। ज्यों ही वह अपनी समस्या का इजहार करते त्यों ही दूसरी तरफ से कुछ लोग इसके तथ्य प्रस्तुत करने लगते। कई बार ठहाके तो कई बार माहौल गर्माहट में भी बदला। कुछ लोग अपना नाम बी.पी.एल. से कटने की शिकायत लेकर पहुंचे थे तो कुछ और तरह की समस्याओं से ग्रसित होकर इनके समाधान को मंत्री के समक्ष रख रहे थे। सबसे अधिक फजीहत जनता से जुड़े सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की हुई। अधिकतर समस्याएं पेयजल को लेकर थी। अनेक लोगों ने अधिकारियों के व्यवहार को लेकर भी शिकायतें की। छोटे-छोटे मामलों को भी पिछले 6-6 महीने से पैंडिंग किए जाने को लेकर जब शिकायतें हुई तो मंत्री ने आई.पी.एच. विभाग के एक्सियन की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने कहा कि यदि विभाग का यही रवैया रहा तो समस्याएं कैसे हल होंगी। किशन कपूर ने निर्देश दिए कि पानी को लेकर जो समस्याएं आई हैं उसका त्वरित हल किया जाए।

जानिए किशन कपूर ने क्या कहा

एच.आर.टी.सी. की तरफ से न आर.एम. थे और न ही कोई अन्य अधिकारी। एक टै्रफिक मैनेजर को जनमंच में भेज दिया गया था। जब समस्या सामने आई तो मंत्री उखड़ पड़े। उन्होंने कहा कि जब मामला आपके हल करने योग्य है ही नहीं तो जनमंच में आने का लाभ भी क्या है। उन्होंने कहा कि इस मामले पर एम.डी. एच.आर.टी.सी. से जवाबतलबी की जाएगी। जनमंच के दौरान एक शिकायत आंगनबाड़ी केन्द्रों में दी जा रही सामग्री की गुणवत्ता को लेकर भी पहुंची। मंत्री के समक्ष फरियादी कुलदीप ने वह खाद्य सामग्री प्रस्तुत की जो उन्हें आंगनबाड़ी केंद्र से मिली थी। उन्होंने कहा कि ऐसी सामग्री देकर बच्चों व गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। मंत्री किशन कपूर ने कहा कि इसके सैंपल लिए जाएंगे और इसकी जांच करवाई जाएगी।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!